इन्दौर। एमवाय अस्पताल में ओटी टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत एक युवक ने कल देर रात राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। उसकी बाइक स्टेशन के पास खड़ी मिली, जबकि मोबाइल गायब है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रात 1 बजे की है। एमवायएच में कार्यरत 25 वर्षीय ओटी टेक्नीशियन देव पिता गंगाराम बास्कले निवासी स्क्रॉल टाउनशिप बिजलपुर ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। जीआरपी थाने के आरक्षक चेतन नरवाले ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। मृतक के बडे भाई बृजपाल ने बताया कि उसका परिवार 20 साल पहले बड़वानी के ग्राम मांड्या बाल से इंदौर आ गया था। वह खुद सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में ओटी टेक्नीशियन है। बृजपाल ने बताया कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता, जरूर उसके साथ कोई अनहोनी हुई है। उसका कहना है कि घटना रात 1 बजे की है, जबकि परिवार को आज सुबह 5 बजे खबर मिली। मृतक की जेब से मोबाइल में गायब मिला, जबकि एक मोबाइल कुछ दिन पहले चोरी हो गया था। बृजपाल का कहना है कि उसके मोबाइल को खोजकर पुलिस को कॉल डिटेल निकालना चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
उमिया कन्या होस्टल में छात्रा ने फांसी लगाई
होस्टल की छात्रा ने होस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। उसने यह कदम क्यों उठाया यह साफ नहीं हुआ है। राऊ पुलिस ने बताया कि राऊ स्थित मां उमिया कन्या छात्रावास में रहने वाली 16 साल की पल्लवी पिता रमेश कुमार का शव कल दोपहर होस्टल के कमरे में मिला। पल्लवी मूल रूप से कुक्षी की रहने वाली थी। यहां होस्टल में रहकर 11वीं की पढ़ाई करती थी। मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
दंपति के बीच विवाद, पत्नी ने जहर खाकर जान दे दी
दंपति के बीच विवाद होने के बाद पत्नी ने जहर खाकर जान दे दी। शंकार कॉलोनी गांधी नगर की रहने वाली 35 साल की लक्ष्मी पति रामप्रसाद के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बताया जा रहा है कि कल लक्ष्मी पति रामप्रसाद के साथ हाट गई थी। इसके बाद शाम को दोनों घर लौटे और उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिस पर लक्ष्मी ने यह कदम उठा लिया।
युवक ने की आत्महत्या
इंदौर। एक युवक ने सल्फास की गोलियां खाकर जान दे दी। परदेशीपुरा निवासी 25 वर्षीय आशीष पिता मनोज के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। आशीष के बारे में बताया जा रहा है कि वह वाशिंग सेंटर पर काम करता था। यह साफ नहीं हुआ कि उसने यह कदम क्यों उठाया।
मजदूर ने मौत को गले लगाया
इंदौर। एक मजदूर ने फांसी लगाकर जान दे दी। द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि 35 साल के रामकरण पिता पिता रमेश के शव को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। रामकरण कल दोपहर को काम से घर गया और यह कदम उठा लिया। पुलिस जांच कर रही है कि उसने फांसी क्यों लगाई।
महिला ने एसिड पीकर दी जान
इंदौर। एक महिला ने एसिड पीकर जान दे दी। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र के नरवर गांव की रहने वाली मेम पति कमल ने एसिड पीकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। उसका इलाज भी चल रहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved