img-fluid

‘मी लॉर्ड मुझे बच्‍चा गिराना है’, 11 साल की प्रेग्‍नेंट लड़की हाईकोर्ट पहुंची

October 31, 2024

मुंबई: बॉम्‍बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने 11 साल की एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) की याचिका (Petition) पर बड़ा फैसला दिया है. दरअसल, नाबालिग बच्‍ची के साथ रेप (Rape) किया गया था, जिसके बाद वह प्रेग्‍नेंट (Pregnant) हो गई. गर्भवती पीड़िता ने अबॉर्शन के लिए बॉम्‍बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हाईकोर्ट ने अब 11 साल की नाबालिग लड़की को गर्भपात (Abortion) कराने की अनुमति दे दी है. कोर्ट ने इसके साथ ही भ्रूण (Fetus) के ब्‍लड और टिश्‍यू को सुरक्षित रखने का आदेश दिया है, ताकि भविष्‍य में जरूरत पड़ने पर बच्‍चे का DNA या कोई और अन्‍य मेडिकल टेस्‍ट किया जा सके. बता दें कि 20 सप्‍ताह से ज्‍यादा का गर्भ होने पर अबॉर्शन के लिए कोर्ट की मंजूरी अनिवार्य है.

बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने रेप की शिकार 11 वर्षीय लड़की को 30 सप्ताह की गर्भावस्था समाप्त करने की गुरुवार को अनुमति दे दी. जस्टिस शर्मिला देशमुख और जस्टिस जितेंद्र जैन की वेकेशनल बेंच ने कहा कि गुरुवार को सरकारी जेजे अस्पताल में गर्भपात की प्रक्रिया की जाएगी. नाबालिग लड़की ने प्रेग्‍नेंसी को समाप्त करने की अनुमति मांगने के लिए अपने पिता के माध्यम से बॉम्‍बे हाईकोर्ट का रुख किया था. मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्‍नेंसी एक्‍ट के प्रावधानों के तहत 20 सप्ताह से अधिक की प्रेग्‍नेंसी को समाप्त करने के लिए अदालत की अनुमति की आवश्यकता होती है.


याचिका के अनुसार, लड़की यौन उत्पीड़न की शिकार है और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) पॉक्सो एक्‍ट के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट ने कहा कि वह संविधान के तहत, मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्‍नेंसी एक्‍ट में निर्धारित आकस्मिक परिस्थितियों में 20 सप्ताह की गर्भावस्था को मेडिकली तरीके से समाप्त करने की अनुमति दे सकती है. कोर्ट ने कहा, ‘याचिकाकर्ता एक नाबालिग लड़की है जो यौन उत्पीड़न की शिकार है. इसलिए याचिकाकर्ता को प्रेग्‍नेंसी की मेडिकल टर्मिनेशन की अनुमति दी जाती है.’

बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने इसके साथ ही सरकार को भी खास निर्देश दिया है. बॉम्‍बे हाईकोर्ट की पीठ ने शिशु के ब्‍लड और टिश्‍यू को सुरक्षित रखने का आदेश दिया है, ताकि भविष्‍य में जरूरत पड़ने पर उसका DNA टेस्‍ट कराया जा सके. साथ ही सरकार को निर्देश दिया कि यदि शिशु जीवित रहता है तो उसे हर तरह की मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जाए. यदि उसके परिजन बच्‍चे को स्‍वीकार करने से इनकार कर दें तो सरकार उसकी देखरेख करे.

Share:

  • CM जैसे पद रहने के बाद भी इतना लालच, बहन को भी हिस्सा नहीं दे रहे पूर्व मुख्यमंत्री जगन

    Thu Oct 31 , 2024
    नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की विधवा वाई.एस. विजयम्मा अचानक ही चर्चा में आ गई हैं. विजयम्मा ने इस बात से इनकार किया है कि उनके पति ने अपने जीवनकाल में पारिवार की संपत्ति का बंटवारा अपने दोनों बच्चों के बीच कर दिया था. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगनमोहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved