img-fluid

Nano इलेक्ट्रिक कार नए अवतार भारत में जल्‍द हो सकती है लांच

January 01, 2021

देश की सबसे सस्ती कार नैनो की भारत में एक बार फिर से वापसी के संकेत हैं। साल 2017 में जैयम मोटिवव ने घोषणा की थी कि ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक नैनो को तैयार किया जा रहा है। लगभग 2 साल बाद 2019 के मध्य में खबर आई कि ओला इलेक्ट्रिक ने जेम नियो ईवी को सिटी टैक्सी के रूप में खरीदने के लिए टाटा मोटर्स फाइनेंस से 40 करोड़ का डेब्ट फंड लिया है। वहीं अब इलेक्ट्रिक नैनो के टेस्ट म्यूल को पूणे में टेस्टिंग के दौरान स्पोर्ट किया गया है।

टाटा नैनो ईवी यानी जैयम नियो(Jyam Neo) को न तो शहरी टैक्सी के रूप में पेश किया गया है और न ही निजी वाहन के रूप में। हालांकि ऐसा लगता है कि टाटा और जैयम ने इस परियोजना को पूरी तरह से खो दिया है क्योंकि हाल ही में एक अनिर्धारित नियो को देखा गया है। स्पाइस शॉट्स के अनुसार इसमें टाटा की ब्रांडिंग कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है। इसमें ब्लैक बंपर का इस्तेमाल किया गया है। जो इसकी लागत को कम करने में काम आएगा।

वहीं सामने आई तस्वीरों में नियो ईवी पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले से लैस है जो सेंटर कंसोल के ऊपर लगा है। रिपोर्ट के अनुसार टाटा नैनो ईवी को कंपनी 17.7Kwh, 48v के मोटर के साथ पेश करेगी। जो करीब 23bhp की पावर से लैस होगा। बता दें, इस मोटर का प्रयोग कंपनी टियागो और टिगोर में भी करती है।

इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी बतौर फीचर्स ड्राइवर एयरबैग, एबीएस, फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर और मानक के रूप में रिवर्स पार्किंग सेंसर का प्रयोग करेगी। वहीं इस कार की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा होगी। फिलहाल इसकी ड्राइविंग रेंज को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज में 203 किमी तक चलने में सक्षम होगी।

 

Share:

  • कोरोना टीकाकरण : गलत अवधारणा को दूर करने बनी रणनीति, 88 पन्नों का दस्तावेज जारी

    Fri Jan 1 , 2021
    नई दिल्‍ली । देश में कोरोना टीकाकरण के साथ इसे लेकर उभरने वाली आशंकाओं को दूर करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संवाद की रणनीति बनाई है। इसमें आशंकाओं को दूर कर टीके की स्वीकार्यता सुनिश्चित करने के लिए सही और पारदर्शी सूचना उपलब्ध कराने की बात कही गई है। संवाद की रणनीति 88 पन्नों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved