img-fluid

मुंबई में नारकोटिक्स की छापेमारी जारी

September 22, 2020

पवई से 21 किलो गांजा के साथ ड्रग पेडलर बशीर अहमद गिरफ्तार

मुंबई। बॉलीवुड के युवा और तेजतर्रार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के तथाकथित सुसाइड केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद सीबीआई और ईडी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच पड़ताल और ज्यादा तेज हो गई है। इस पूरे केस में जैसे ही ड्रग कनेक्शन सामने आया वैसे ही एनसीबी की कई टीमें एक साथ मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में सक्रिय हैं। बॉलीवुड में सक्रिय ड्रग तस्करों के तार श्रीलंका पाकिस्तान और दुबई तक पाए गए हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कई टीमों ने आज एक साथ मुंबई के अलावा आसपास के अन्य शहरों में भी ताबड़तोड़ छापेमारी की है । भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मुंबई से सटे पवई में ड्रग पेडलर बशीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। बशीर अहमद के पास से लगभग 21 किलो गांजा बरामद करने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि बाजार में 21 किलो गांजा की कीमत लगभग चार लाख रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है। बशीर अहमद मूल रूप से महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है यानी पुणे से लेकर मुंबई तक के तार जुड़े होने की बात सामने आई है। नारकोटिक्स की टीम बशीर अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि बशीर अहमद का संबंध भी बॉलीवुड से जुड़ा हो सकता है। इसके बारे में भी नारकोटिस की टीम पता लगाने में जुटी हुई है। गौरतलब है कि पहले डेढ़ दर्जन से ज्यादा ड्रग पेडलर की गिरफ्तारी एनसीबी की टीमें अलग-अलग छापों के दौरान कर चुकी हैं। छापों के दौरान ही सबसे बड़े ड्रग पेडलर साहिल विश्राम को भी धर दबोचा गया था, जिसके संबंध बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों से बताए जा रहे हैं। नारकोटिक्स की टीम अब साहिल विश्राम के बॉलीवुड में बॉस की तलाश में भी जुटी हुई है।

Share:

  • आईपीएल : मुंबई और चेन्नई के बीच इस सत्र के पहले मैच को टीवी पर रिकॉर्ड 20 करोड़ लोगों ने देखा

    Tue Sep 22 , 2020
    नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन मैच ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस मैच को टीवी पर रिकॉर्ड 20 करोड़ लोगों ने देखा। सीएसके की टीम ने 19 सितंबर को टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से शिकस्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved