
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि ओंकारेश्वर में नर्मदा के नवनिर्मित घाट का नामकरण स्व. नंदू भैया के नाम पर होगा। मुख्यमंत्री एवं स्व. नंदू भैया के बेटे हर्षवर्धन सिंह ने अस्थियों को नर्मदा में प्रवाहित किया। अस्थि कलश के साथ नर्मदा तट तक पहुंचे हजारों लोगों ने अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी। ओंकारेश्वर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्व. नंदू भैया को याद करते हुए ओंकारेश्वर के नवनिर्मित घाट का नाम उनके नाम पर रखे जाने की घोषणा की। गौरतलब है कि इसके पूर्व मुख्यमंत्री चौहान खंडवा के मेडिकल कॉलेज, बुरहानपुर के जिला अस्पताल एवं गन्ना केंद्र तथा शाहपुर नगर पंचायत का नाम भी स्व. नंदू भैया के नाम पर रखे जाने की घोषणा कर चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved