img-fluid

नासा ने कहा- आधी बीयर आपके आँख और हाथ का समन्वय बिगाड़ सकती है…

December 26, 2020

सेन फ्रांसिस्को। यदि आपको लगता है कि एक या दो शराब के छोटे पेग आपके ड्राइविंग कौशल को प्रभावित नहीं कर सकते तो आपको ये ज़रूर पढ़ना चाहिए हैं। नासा के नेतृत्व वाले एक नए शोध में चेतावनी दी गई है कि लगभग 75 किलोग्राम वजन वाले व्यक्ति का आधे से कम बीयर के बराबर का सेवन करने से उसकी ड्राइविंग और अन्य गतिविधियों में हाथ-आँख का समन्वय प्रभावित हो जाता है।

इस नए शोध में बताया गया की कैसे न्यूनतम शराब की खपत के कारण अधिक जोखिम वाले मानवीय गतिविधिया जैसे ड्राइविंग और पायलटिंग या भारी मशीनरी पर काम करने के दौरान का नियंत्रण प्रभावित होता हैं। पिछले अध्ययनों में आंखों की गति और दृष्टि के बारे में बताया गया था जिसमे blood alcohol concentrations की बात आती है जो ड्राइविंग के दौरान कानूनन कार्यवाही का हिस्सा है।
कैलिफोर्निया में नासा के एम्स रिसर्च सेंटर पर आधारित शोध दल के अध्ययन में पहली बार पाया गया कि हाथ से आँख का समन्वय नाटकीय रूप से अल्कोहल के प्रति ज़यादा संवेदनशील है।

“हमारे निष्कर्ष के हिसाब से बात करे तो ज्यादातर लोगों को लगता है कि वे एक पेय के बाद भी वो नार्मल है या संतुलित पर उसके बाद भी वो प्रभित तो होते ही है ऐसा” टेरेंस टायसन (अध्ययन के पहले लेखक) ने कहा, द जर्नल ऑफ फिजियोलॉजी में प्रकाशित एक पेपर के माध्यम से।

टायसन ने कहा कि ड्राइविंग थोड़ी मात्रा में शराब पीने से प्रभावित हो सकती है, भले ही ड्राइवर ठीक महसूस करे और साथ ही वो कानूनी सीमा के भीतर हो। इस निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए, शोधकर्ताओं ने एक दिन के दौरान कई बार वालंटियर्स की आंखों की गतिविधियों, पुतली की प्रतिक्रियाओं और बीएसी को मापा, साथ ही उनसे शराब पीने से पहले और पीने के बाद विशेष रूप से डिजाइन किए गए कार्य भी करवाए गए।

अध्ययन में भाग लेने वाले पुरुष और महिलाएं थे, ज्यादातर उनके २० वर्ष के आस पास के जिन्हे प्रति सप्ताह औसतन 1-2 पेय पिलाए गए हैं। शोधकर्ताओं ने यह सुनिश्चित किया कि प्रतिभागियों को रात भर की नींद पूरी हुई हो इस शोध वाले दिन से पहले और इसके लिए उन लोगो ने कई सप्ताह से शराब और कैफीन दोनों का सेवन बंद कर रखा हो।

Share:

  • ठाकरे से डरा Amazon, कहा- MNS की माँग पूरी कर देंगे

    Sat Dec 26 , 2020
    मुंबई। महाराष्ट्र में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इस बीच मराठी भाषा का मुद्दा (Marathi issue) एक बार फिर गरम हो रहा है। ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी ‘एमेजॉन’ (Online marketing company amazon) मामले में मनसे प्रमुख राज ठाकरे को दिंडोशी अदालत में हाजिर रहने की नोटिस मिलने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved