मनोरंजन

राष्ट्रीय महिला आयोग ने महेश भट्ट सहित कई अभिनेत्रियों को भेजा नोटिस

फिल्मी दुनिया में कैरियर बनाने के नाम पर लड़कियों का शोषण करने के एक मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने महेश भट्ट, मौनी रॉय सहित कई अभिनेत्रियों को नोटिस भेजा है. आयोग ने इन सभी को नोटिस भेज कर लड़कियों के साथ यौन शोषण के मामले में बयान दर्ज करने को कहा है.
यह मामला पुराना है, और इस पर आयोग पहले भी इन फिल्मी हस्तियों को नोटिस भेज चुका है. महिला आयोग ने गुरुवार को भेजे नोटिस में लिखा है कि महेश भट्ट, रणविजय, उवर्शी रौतेला, मौनी रॉय, इशा गुप्ता और प्रिंस नरुला अपने बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे.
इससे पहले भी इन लोगों को कई माध्यम से संदेश भेजे गए, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया, लिहाजा इस बार सभी को आयोग के दफ्तर में तलब किया गया है और उन्हें अपने जवाब दर्ज कराने को कहा गया है.
बता दें कि समाजिक कार्यकर्ता योगिता ने एक शिकायत में एक कंपनी के प्रमोटर के खिलाफ आरोप लगाया है कि उसने मॉडलिंग में करियर बनाने का मौका देने के बहाने कई लड़कियों को ब्लैकमेल किया. और उनका यौन शोषण किया है. ऐसे में इस मामले में गवाही के लिए महेश भट्ट और उर्वशी रौतेला सहित 5 को नोटिस भेजा गया है.

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री आज बताएंगे नई शिक्षा नीति के फायदे

Fri Aug 7 , 2020
नई दिल्ली। देश में नई शिक्षा नीति की घोषणा की जा चुकी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से आयोजित कॉन्क्लेव में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई शिक्षा नीति पर अपनी बात रखेंगे। 34 साल बाद बदलाव में लाई गई शिक्षा नीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भविष्य की शिक्षा, […]