img-fluid

अमेरिका में कुदरत का कहर, बर्फीले तूफान में प्राइवेट जेट क्रैश, एयरपोर्ट पूरी तरह बंद

January 26, 2026

वॉशिंगटन।  अमेरिका में भीषण बर्फीले( Severe snowstorms in America) तूफान के बीच(In the middle of the storm) मेन के बैंगर एयरपोर्ट(Bangor Airport) पर टेकऑफ(Takeoff) करते ही एक निजी जेट क्रैश(A private jet crash) हो गया. विमान में आठ लोग(There were eight people on the plane) सवार थे. हादसे के बाद एयरपोर्ट बंद(Airport closed) कर दिया गया. देश के 20 से ज्यादा राज्यों में आपात स्थिति है. 19 करोड़ लोग प्रभावित हैं और हजारों उड़ानें रद्द हो चुकी हैं.

अमेरिका में बर्फीले(Snowy in America) तूफान ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है और इसी बीच मेन राज्य में एक बड़ा हादसा भी सामने आया. रविवार शाम बैंगर एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एक निजी जेट क्रैश हो गया. इस विमान में कुल आठ लोग सवार थे, जिनमें तीन क्रू मेंबर और पांच यात्री शामिल थे. हादसे के बाद एयरपोर्ट को तुरंत बंद कर दिया गया और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच गया. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सभी यात्रियों की हालत कैसी है. यह विमान बॉम्बार्डियर चैलेंजर 650 बिजनेस जेट था.

  • कब हुआ हादसा?

    CNN की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा शाम करीब 7.45 बजे हुआ. टेकऑफ से कुछ मिनट पहले कंट्रोल रूम और पायलट के बीच बातचीत में कम दृश्यता और बर्फ जमने की समस्या का जिक्र सुना गया था. रनवे से उड़ान की अनुमति मिलने के करीब दो मिनट बाद कंट्रोलर की आवाज गूंजी- ‘सभी विमानों की आवाजाही रोक दी जाए.’ इसके बाद बताया गया कि ‘विमान उल्टा पड़ा है.’ इसके तुरंत बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लागू कर दी गई. सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को रनवे पर जाने की इजाजत है.

    र्फीले तूफान की चपेट में अमेरिका
    यह हादसा ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिका का बड़ा हिस्सा भीषण बर्फीले तूफान की चपेट में है. भारी बर्फबारी और जमाव वाली बारिश से देश के 37 राज्यों में करीब 19 करोड़ लोग प्रभावित हैं. 20 से ज्यादा राज्यों में आपात स्थिति घोषित करनी पड़ी है. रॉकी पर्वत से लेकर न्यू इंग्लैंड तक बर्फ की चादर बिछ गई है. कई इलाकों में तापमान माइनस 20 से माइनस 30 डिग्री तक महसूस किया गया. व्हाइट हाउस भी बर्फ से ढक गया है.

    तूफान के कारण हजारों उड़ानें रद्द
    तूफान के कारण हजारों घरों की बिजली गुल हो चुकी है. शनिवार तक करीब एक लाख 32 हजार से ज्यादा घर अंधेरे में थे. टेक्सास और लुइज़ियाना सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल हैं. बर्फ और जमाव से बिजली की लाइनें टूट गई हैं और ढांचों को नुकसान पहुंचा है. इस तूफान ने यात्रा व्यवस्था को भी बुरी तरह प्रभावित किया है. वीकेंड में पूरे अमेरिका में 14 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. अधिकारियों का कहना है कि रविवार विमानन इतिहास के सबसे खराब दिनों में से एक साबित हो सकता है. डलास-फोर्ट वर्थ, शार्लेट और नैशविले जैसे बड़े एयरपोर्ट सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

    Share:

  • पाकिस्तान का खेल, बांग्लादेश की फंसती चाल, वर्ल्ड कप ड्रामे की अंदर की कहानी

    Mon Jan 26 , 2026
    नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2026(T20 World Cup 2026) से पहले बांग्लादेश(Bangladesh) और आईसीसी के बीच(Between the ICC) चला विवाद आखिरकार बांग्लादेश के टूर्नामेंट(Bangladesh tournament) से बाहर होने पर खत्म हुआ. इस पूरे घटनाक्रम में पाकिस्तान की भूमिका सबसे अहम रही, जिसने बांग्लादेश को आईसीसी(Bangladesh to ICC) के खिलाफ खड़ा किया और उसे समर्थन का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved