
17 स्थानों पर 30 से ज्यादा की टीम हुई तैयार, आपातकालीन नंबर भी किए जारी
इंदौर। नवकार परिवार (Navkar Family) इंदौर (Indore) ने पहल करते हुए 4 दिन अब जीवदया के लिए काम करते हुए कबूतर (Pigeon) और अन्य पक्षियों (birds) के लिए सहायता केंद्र की शुरुआत की है। कल से शुरू हुआ ये सहायता केंद्र 16 जनवरी तक लगातार चलाया जाएगा। कल भी इस केंद्र में अलग-अलग स्थानों से मांझे से घायल हुए पक्षियों को लाया गया।
नवकार परिवार बीते 9 साल से लगातार मकर संक्रांति के दिनों में इंदौर शहर के हर हिस्से में टीम काम करती है और घायल पक्षी की सूचना मिलने पर उसके नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था करती है। इस साल पक्षियों का इलाज रॉयल वेट क्लिनिक अंतिम चौराहा (बड़ा गणपति के पास) किया जा रहा है। नवकार परिवार इंदौर से जुड़े सचिन सेक्रेटरी ने बताया कि इसके लिए 30 से ज्यादा लोगों की टीम 17 से ज्यादा स्थानों के लिए तैयार की गई है, जिनके नंबर सोशल मीडिया पर दिए गए है। सुबह 10 से शाम 6 बजे तक हमें घायल पक्षियों की सूचना देकर इलाज करवाया जा सकता है। कल भी रानी सती गेट, एमजी रोड इलाके से घायल पक्षियों को यहां इलाज के लिए पहुंचाया गया।
हर साल चार दिन में 60 से 70 केस
नवकार परिवार इंदौर से जुड़े सदस्यों ने बताया कि हर साल बड़ी संख्या में ये शिकायतें मिलती है। कई बार इलाज के अभाव में पक्षी दम तोड़ देते हैं, इसलिए बीते कुछ साल से लगातार ये पहल की जा रही है। हर साल इस कैंप में 60 से 70 पक्षियों का इलाज किया जाता है।
उल्लू सहित कई पक्षी मिले घायल
बीते दिनों शहर में कई पक्षियों ने इन खतरनाक धागों के कारण या तो अपनी जान गंवाई है या घायल हुए है। खजराना में एक घर की छत पर एक चिडिय़ा ऐसी फंसी की उसने अपने प्राण त्याग दिए, वहीं एक उल्लू ऐसा घायल हुआ कि उसके पंख की हड्डी तक बाहर आ गई।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved