img-fluid

MP में नक्सली वारदात, बालाघाट में सड़क निर्माण में लगे तीन वाहन फूंके

February 01, 2021


बालाघाट । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बालाघाट जिले के लांजी पुलिस थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने तीन वाहन (three vehicles) फूंक दिए। नक्सलियों ने सड़क निर्माण ( road construction) कार्य को बाधित करने के मकसद से यह कृत्य किया। ये वाहन उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सड़क संपर्क परियोजना के अंतर्गत काम में लाए जा रहे थे।

बालाघाट जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया है कि जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर देबरवेली-मलकुआं मार्ग पर आरसीपीएलडब्लूई अंतर्गत पिछले कुछ दिनों से सड़क निर्माण का काम चल रहा था। शनिवार रात लगभग 11 बजे 10-12 सशस्त्र नक्सलियों ने इसमें खलल डालने की नीयत से तीन वाहनों को जला दिया। इनमें दो ट्रैक्टर एवं एक ट्रक शामिल है।



टांडा व मलाजखंड दलम का हाथ
जब यह वारदात हुई, उस वक्त ये तीनों वाहन कैंप में खड़े थे। तिवारी ने बताया कि नक्सली कैंप में आए और उन्होंने वहां मौजूद अग्रवाल के सुपरवाइजर को भगा दिया और इन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। एसपी तिवारी ने बताया कि घटना में बालाघाट जिले में सक्रिय टांडा और मलाजखंड दलम के नक्सलियों का हाथ हो सकता है। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस दल जंगल में उनकी तलाश करने के लिए गए हैं। चार दल जंगल में नक्सलियों की तलाश कर रहे हैं।

जिले के पुलिस थाने व चौकियां अलर्ट
बालाघाट जिले के सभी थाना और चौकियों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। देबरवेली-मलकुआं मार्ग का निर्माण रायपुर के ठेकेदार संजय अग्रवाल द्वारा कराया जा रहा है। जलाए गए तीनों वाहन अग्रवाल के सहयोगी दिलीप पटेल लांजी के हैं और ठेकेदार ने इनको किराए पर लिया था।

Share:

  • Deep Sidhu ने लगाए Sunny Deol पर धोखा देने के आरोप

    Mon Feb 1 , 2021
    चंडीगढ़ । नए कृषि कानून के खिलाफ (Against the new agricultural law) किसान आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलनकारी किसानों ने गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली थी. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी लाल किले पहुंच गए थे और जमकर उत्पात मचाया था. प्रदर्शनकारियों ने लाल किले की प्राचीर से उस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved