img-fluid

नक्सलियों ने सरपंच के पति का अपहरण कर हत्या की

November 03, 2020

धमतरी । नक्सलियों ने सरपंच के पति की अपहरण के बाद हत्या कर दी। इस हत्या के बाद नगरी सिहावा क्षेत्र में फिर से नक्सली गतिविधि बढ़ने लगी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम पंचायत करही के सरपंच के पति नीरेश कुमार कुंजाम की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। नक्सली उन्हें उठाकर जंगल ले गए थे। बाद में उनकी लाश जंगल में पड़ी मिली। पास में नक्सली परिचय भी मिला है, जिसमें नक्सलियों ने उसे पुलिस का मुखबिर बताते हुए हत्या करने की बात कही है। अवैध उगाही और अन्य कार्यों में लिप्त होने की बात नक्सलियों ने लिखी है। इस हत्या के बाद सनसनी फैल गई है। ग्राम पंचायत करही रिसगांव क्षेत्र में आता है। वर्ष 2009 में नक्सलियों ने 12 पुलिस जवानों को रिसगांव में बम से उड़ा दिया था।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु ने बताया कि नक्सलियों द्वारा सरपंच पति की हत्या की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस टीम गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। (हि.स.)

Share:

  • दूसरी तिमाही में सन फार्मा के लाभ में 70.4 फीसदी की वृद्धि

    Tue Nov 3 , 2020
    मुम्बई। दवा बनाने वाली प्रमुख कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) के दौरान परिचालन प्रदर्शन और कर क्रेडिट द्वारा संचालित समेकित लाभ में 70.4 फीसदी की वृद्धि हुई है। सन फार्मा को सितम्बर महीने में समाप्त दूसरी तिमाही में समेकित लाभ बढ़कर 1,813 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved