मनोरंजन

Nazima ने किए फिल्‍मों में सबसे ज्‍यादा रेप सीन

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में कई ऐसी अभिनेत्रियां हुई हैं, जिन्होंने अपना नाम तो बनाया लेकिन दुनिया को बेहद कम उम्र में ही अलविदा कह दिया। आज की पीढ़ी ने शायद ही अभिनेत्री नाजिमा (Actress Nazima) का नाम सुना होगा। लेकिन 60 से 70 के दशक में नाजिमा ने कई फिल्मों में सहायक रोल निभाया। इसके अलावा नाजिमा(Nazima) ने फिल्मों में सबसे ज्यादा रेप सीन (Rape Scene) भी किए। लेकिन बेहद ही कम उम्र में उन्हें जानलेवा बीमारी हो गई थी। आज हम आपको नाजिमा से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।



70 के दशक में नाजिमा को लगभग हर फिल्म में सहायक रोल में देखा जाता था। कभी को किसी हीरो की बहन बनती तो कभी किसी हीरोइन की। ज्यादातर लोगों को साइड रोल से पहचान नहीं मिलती लेकिन नाजिमा की भोली सी सूरत और उनकी सादगी, सहायक किरदार के तौर पर पर्दे पर खूब पसंद की जाती थी। नाजिमा ने साइड रोल करके भी अपनी पहचान बना ली थी। आलम ये था कि लोग उन्हें ‘बॉलीवुड की बहन’ के नाम से पुकारने लगे थे और वो इससे मशहूर हो गई थीं।
इसके अलावा नाजिमा ने फिल्मों में सबसे ज्यादा रेप सीन्स किए। 60 और 70 के दशक वो दौर था, जब समाज में औरतों का सामाजिक उत्पीड़न पर्दे पर उतारा जाता था। ऐसे में इस रोल के लिए निर्देशकों की पहली पसंद थीं नाजिमा। नाजिमा ने फिल्मों में ऐसे कई रोल्स किए और इससे भी उन्हें पहचान मिली।
साल 1972 में आई फिल्म बेईमान के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। नाजिमा ने अपने पूरे करियर में 30 फिल्मों में काम किया और फिर उन्हें कैंसर की बीमारी हो गई थी। साल 1975 में इसी बीमारी के चलते 27 साल की उम्र में ही नाजिमा ने दुनिया को अलविदा कह दिया। कम उम्र में ही उन्होंने बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल कर लिया था। नाजिमा ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म ‘देवदास’ में भी काम किया था।
बात करें नाजिमा के फिल्मी करियर की तो उन्होंने फिल्म ‘निशान’, ‘आरजू’, ‘दिल्लगी’, ‘तमन्ना’, ‘अनजाना’ जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किए और फिल्म की कहानी के आधार पर उन्होंने ज्यादातर बहन का ही किरदार निभाया। साल 1975 में ही रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘दयार-ए-मदीना’ में उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया।

Share:

Next Post

अमेरिका में कोविड-19 से 5.53 लाख से अधिक लोगों की मौत

Fri Apr 2 , 2021
वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 5.53 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 3.05 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी […]