img-fluid

एनडीए का संकल्प बिहार को विकसित और यहां के लोगों को समृद्ध बनाना है – केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

September 11, 2025


पटना । केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने कहा कि एनडीए का संकल्प (NDA’s resolve) बिहार को विकसित और यहां के लोगों को समृद्ध बनाना है (Is to develop Bihar and make its People Prosperous) ।


केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को पटना में मीडिया को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की ओर बढ़ रहा है। एक समय था, जब बिहार में भ्रष्टाचार सुर्खियों में था और आज आधारभूत संरचनाओं की योजनाएं, औद्योगिक विकास दिखाई दे रहा है। एक प्रकार से यहां विकास की लहर दिखाई दे रही है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष पूरी तरह फेल हो चुका है। विपक्ष अभी से ही चुनाव हारने के कारण ढूंढने में लगा है। जिस तरह से विपक्ष ने पीएम मोदी के लिए शब्दों का इस्तेमाल किया, उसकी निंदा करता हूं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जान लें कि आप जितना भला-बुरा बोलें, बिहार की जनता गुमराह नहीं होगी। यहां की जनता समझदार है। यहां के लोग विकास चाहते हैं। बिहार सुशासन चाहता है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो का निर्माण हो रहा है। एनडीए का संकल्प बिहार को विकसित और यहां के लोगों को सुखी-समृद्ध बनाना है। आज जो प्रगति दिख रही है, वह बिहार के उज्जवल भविष्य की प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने 11 सालों में अपने संकल्प को पूरा किया है। इस दौरान 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। पीएम मोदी ने कहा था कि समावेशी विकास के बिना भारत विकसित नहीं हो सकता। यही कारण है कि कमजोर राज्यों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि नए मेडिकल कॉलेज खुले, गरीब लोगों को मकान मिले, एक प्रकार से देखें तो समाज में ऐसा कोई वर्ग नहीं है, जिसकी चिंता पीएम मोदी ने नहीं की।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जीएसटी में बदलाव की चर्चा करते हुए कहा कि सभी उपयोगी चीजों में करों की कटौती कर मूल्यों में कमी की गई है। मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महागठबंधन किसी को भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दे, लेकिन नीतीश कुमार के सामने कोई नहीं टिकता।

Share:

  • महाराष्ट्र के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाएंगे गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत

    Thu Sep 11 , 2025
    नई दिल्ली । गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Gujarat Governor Acharya Devvrat) महाराष्ट्र के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी (Additional responsibility of Governor of Maharashtra) निभाएंगे (Will Perform) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी । सीपी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया । इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved