img-fluid

कास्टिंग काउच से बचने Neena Gupta ने दिए ये टिप्स!

August 07, 2021

नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में स्ट्रगलर और चर्चित दोनों तरह की एक्ट्रेसेज ने बॉलीवुड (Bollywood) में कास्टिंग काउच (Casting Couch) के बारे में खुलकर बात की है. जबकि कई लोग अपनी आपबीती बताने और इंडस्ट्री में दूसरी एक्ट्रेस को सावधान करने के लिए आगे आए हैं, इतने लोगों की बातें सुनकर ऐसा लगता है कि वास्तव में इससे कोई बचा नहीं है. सुरवीन चावला(Surveen Chawla), कंगना रनौत(Kangana Ranaut) से लेकर राधिका आप्टे(Radhika Apte), चित्रांगदा सिंह(Chitrangada Singh) जैसी कई एक्ट्रेस अपने अनुभव सुनाकर चौंका चुकी हैं. वहीं अब नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने इस बारे में एक बड़ी बात कही है.
कई एक्ट्रेसेज बीते कुछ सालों में सामने आई हैं और अपने भयानक कास्टिंग काउच के अनुभवों के बारे में खुल चुकी हैं. इसके साथ ही दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने भी हाल ही में कबूल किया था कि वह अपने जवानी के दिनों में लगभग इसका शिकार हुई थीं. अब उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर यंग एक्ट्रेसेज को सलाह दी है.



नीना ने बताया कि कास्टिंग काउच का शिकार होने से बचने और फिल्मों में खुद के लिए स्थापित करने के लिए युवा लड़कियां क्या कर सकती हैं. जब नीना से पूछा कास्टिंग काउच इंडस्ट्री से खत्म हो गया है या नहीं? उन्होंने बताया, ‘ठीक है, कोई भी 60 साल की महिला को कास्टिंग काउच की घटना के लिए नहीं बुलाएगा, ठीक है (मजाक में), इसलिए, मैं ऐसा नहीं करूंगी. आज इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की स्थिति के बारे में जानने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में हूं.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हर किसी की एक अलग यात्रा होती है. आपकी एक अलग यात्रा होती है और इसलिए किसी और की यात्रा के अनुसार अपना रास्ता बनाने की कोशिश करना एक गलती होगी. इसी तरह, यह आवश्यक नहीं है कि मेरे नक्शेकदम पर चलने की कोशिश करने वाले को वही चीजें मिले जो मैंने की थीं या वही चीजें छूट जाएं जो मैंने खोई थीं. इसलिए, हर किसी की यात्रा अलग होती है, और उनकी समझ के आधार पर, हर युवा लड़की को चाहिए कड़ी मेहनत करें और केवल अपने काम पर ध्यान दें. ये दो सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं. अगर आपके पास ये हैं, तो बाकी सभी चीजें अपने आप ठीक हो जाती हैं.’
नीना गुप्ता इससे पहले अपनी आत्मकथा ‘सच कहू तो’ में कुछ चौंकाने वाले खुलासे करने के लिए सुर्खियों में आई थीं.

Share:

  • आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश में मजबूत कड़ी होगा हाथकरघा उद्योग

    Sat Aug 7 , 2021
    भोपाल। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश (self-reliant Madhya Pradesh)  के सपने को साकार बनाने में हाथकरघा उद्योग (handloom industry) एक मजबूत कड़ी है। देश और प्रदेश में हाथकरघा बुनकरों की कला को सम्मानित करने एवं हाथकरघा उद्योग को समृद्ध करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस का आयोजन किया जाता है। इस श्रृंखला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved