img-fluid

लापरवाही, विद्युत प्रवाह कम वोल्टेज की समस्या बर्दाश्त नहीं: ऊर्जा मंत्री

November 19, 2022

  • कनिष्ठ यंत्री को फोन न उठाने पर नोटिस, कॉलोनियों में लाइट नहीं तो प्लाट करें राजसात

गुना। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जिला गुना श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा कम वोल्टेज की शिकायत की गई, जिसका ऊर्जा मंत्री तोमर द्वारा समय-सीमा में शीघ्र निराकरण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा कनि0यंत्री (ग्रामीण) गुना के संबंध में शिकायत की गई कि वह उपभोक्ताओं के फोन नहीं उठाते हैं, जिस पर ऊर्जा मंत्री द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी एवं कनि0यंत्री ग्रामीण गुना श्री आनंदी अहिरवार के विरुद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।



कॉलोनी में लाइट नहीं तो प्लाट करें राजसात : तोमर
अवैध कॉलोनियों में विद्युत व्यवस्था न होने के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को संबंधित कॉलोनाईजर के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने एवं उनके कुछ प्लाट राजसात कर विद्युतीकरण का कार्य करवाने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान यह भी निर्देशित किया गया कि जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ विद्युत संबंधी शिकायतों पर चर्चा करने एवं अन्य सुझावों हेतु प्रतिमाह बैठक आयोजित की जावे। इसके साथ ही रबी सीजन को दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी एवं सजगता से ड्युटी करें।

यह जनप्रतिनिधि अफसर रहे मौजूद
शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में विधायक गोपीलाल जाटव, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविन्द मेंधाकड़, जिला पंचायत सदस्य संतोष धाकड़, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं कलेक्टर ,अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, विद्युत विभाग से राजीव गुप्ता मुख्य महाप्रबंधक (ग्वा.क्षे.) ग्वालियर, आनन्द श्रीवास्तव मुख्य महाप्रबंधक (वाणिज्य) भोपाल, पी,आर,पाराशर महाप्रबंधक एवं सभी उप महाप्रबंधक एवं प्रबंधक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

  • मां के दरबार में भाजपा कार्यकर्ता का हुआ सम्मेलन

    Sat Nov 19 , 2022
    सिरोंज। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन महामाई के दरबार में हुआ जिसको प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने संबोधित करते हुए कहा कि क्यों रहे हमारा राज, तो हम देश के लिए सोचते हैं, कोई परिवार, खानदान के लिए नहीं सोचते। भ्रष्टाचार के लिए नहीं सोचते। हम राष्ट्र के लिए भारत माता की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved