img-fluid

चांदी के कड़े के लालच में शैतान बनी पड़ोसन, 4 साल की मासूम की कर दी हत्या

May 08, 2022

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना इलाके में दिल को दहलाने वाली घटना (Heart wrenching incident) सामने आई है. यहां 4 वर्षीय एक बच्ची को पड़ोसी महिला ने उसके चांदी के कड़े चुराने के लालच में अपने घर में ले जाकर निर्दयतापूर्वक मार (Brutal murder) डाला. बाद में सबूत मिटाने की नीयत से बच्ची के शव को अपने ही घर में मिट्टी में गाड़ दिया. पुलिस ने मासूम बच्ची का शव बरामद कर आरोपी महिला को पकड़ लिया है. वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. बच्ची के परिजन सदमे में आ गये. पुलिस भी इस हत्याकांड (massacre) से हैरत में है.

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक(Jhalawar Superintendent of Police) मोनिका सेन ने बताया कि वारदात भवानीमंडी क्षेत्र के मेहरपुरा गांव में हुई. वहां ईश्वर मेहर की 4 वर्षीय पुत्री चंचल शनिवार देर शाम को लापता हो गई थी. परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वे उसे ढूंढ नहीं पाए. इस पर वे भवानीमंडी थाने (Bhawanimandi Police Station) पहुंचे और उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई.



शव पड़ोसी के घर में गड़ा हुआ मिला
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस की टीमों ने भी मेहरपुरा गांव में और आसपास के इलाके में बच्ची को तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. रविवार को सुबह पुलिस ने पुलिस ने दोबारा सर्च अभियान चलाया और गांव के घरों की तलाशी लेना शुरू किया. इस दौरान ईश्वर मेहर के घर से तीन मकान छोड़कर चौथे मकान में पुलिस को बालिका चंचल का शव मिट्टी में दबा हुआ मिला.

बच्ची के सिर में चोट के भी निशान मिले हैं
पुलिस ने जब मकान मालिक महिला से कड़ी पूछताछ की तो उसने बालिका की हत्या करना कबूल किया. आरोपी महिला ने बताया कि वो बालिका के चांदी के कड़े चुराना चाह रही थी. इसी के लालच में आकर उसने बालिका को घर में बुलाकर मार डाला. बाद में शव को मिट्टी के में दबा दिया. बच्ची के सिर में चोट के भी निशान मिले हैं.

गांव में पसरा मातम
मासूम की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक और अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद बालिका के घर और गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने आरोपी महिला को डिटेन कर लिया है. वह उससे पूछताछ करने में जुटी है.

Share:

  • मुर्गे के मर्डर पर रोया पूरा शहर, 18 हजार लोगों ने बयां किया अपना दर्द

    Sun May 8 , 2022
    नई दिल्ली: मिसिसिपी के एक छोटे शहर में एक मुर्गे की हत्या कर दी गई, जिसके बाद बवाल मच गया है. मुर्गे की हत्या पर 18,000 की आबादी वाला पूरा शहर गमगीन हो गया. मुर्गे की हत्या का आरोप एक पुलिस अधिकारी पर लगा. इसके बाद लोगों ने बदला लेने के लिए महिला अधिकारी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved