img-fluid

ये सरेंडर है… हमास के साथ समझौते से नेतन्याहू के करीबी खुश नहीं; नाराज मंत्री ने दे दिया इस्तीफा

January 15, 2025

नई दिल्‍ली । गाजा में इजरायल(Israel in Gaza) और हमास के बीच चल रही जंग (The war going on between Hamas)के जल्द खत्म होने के आसार (chances of ending)नजर आ रहे हैं। कतर की मध्यस्थता में चल रही बातचीत के बाद दोनों पक्ष जल्द ही युद्धविराम पर मुहर लगा सकते हैं। खबरों की माने तो हमास ने इजरायली कैदियों की रिहाई वाले मसौदे समझौते को स्वीकार भी कर लिया है। हालांकि नेतन्याहू की इस डील से उनके अपने साथी नाराज हो रहे हैं। यही नहीं नेतनयाहू के कई मंत्री इस समझौते से खुश नहीं है और इस्तीफा तक देने की बात कर रहे हैं। इस बीच इजराइल के पुलिस मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने मंगलवार को इस्तीफा देने की धमकी दे दी। इतामार ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कतर में गाजा युद्धविराम के समझौते पर राजी होते हैं तो वह उनकी सरकार से इस्तीफा दे देंगे।

नेतनयाहू के साथी इतामार बेन-ग्वीर ने इसे हमास के सामने सरेंडर बताया है। उन्होंने अपने साथ वित्त मंत्री बेजेल स्मोट्रिच से भी गुजारिश की है कि वे युद्धविराम समझौते को रोकने के लिए आखिरी कोशिश में उनका साथ दे। बेन-ग्वीर ने मंगलवार को एक्स पर कहा, “यह कदम इजरायल को हमास के सामने आत्मसमर्पण करने से रोकने का हमारा एकमात्र मौका है। इस जंग में 400 से अधिक इजरायली सैनिक मारे गए और मैं कोशिश कर रहा हूं कि उनकी शहादत व्यर्थ न जाएं।”


वहीं वित्त मंत्री स्मोट्रिच ने सोमवार को कहा है कि उन्हें भी इस सौदे पर आपत्ति है। सूत्रों की माने तो इजरायल के अधिकतर मंत्री इस समझौते पर समर्थन दे सकते हैं। हालांकि बेन-ग्वीर ने कहा है कि इजरायल को गाजा में तब तक संघर्ष जारी रखना चाहिए जब तक कि हमास पूरी तरह से आत्मसमर्पण न कर दे।

गौरतलब है कि इजरायल के आंकड़ों के मुताबिक 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में 1200 से ज्यादा लोग मारे गए थे वहीं लगभग 250 लोगों को हमास ने बंदी बना लिया था। इसके बाद इजरायल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर हमले किए हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक तब से गाजा में 46,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

Share:

UP: संभल में दंगा पीडि़त हिंदू परिवारों को 46 साल बाद मिला इंसाफ, प्रशासन ने 10 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर दिलाया मालिकाना हक

Wed Jan 15 , 2025
संभल. यूपी (UP) के संभल (Sambhal) में 1978 के दंगों (Riot) के बाद पलायन करके निकले हिंदू परिवारों (Hindu families) को 46 साल (46 years) बाद इंसाफ मिला है. एसडीएम ने उनकी 10 हजार स्क्वायर फीट (10 thousand square feet)  जमीन पर मालिकाना (ownership) हक दिलाया है. दंगों के बाद से ही इस जमीन पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved