img-fluid

Twitter को मात देने Instagram लेकर आ रहा नया ऐप, मिलेंगे कई जबरदस्‍त फीचर

May 20, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । ट्विटर (Twitter) को टक्कर देने के लिए इंस्टाग्राम (Instagram) अपना नया ऐप (new app) लाने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम के इस अपकमिंग टेक्स्ट बेस्ड ऐप को सेलिब्रिटी और इन्फ्लूएंसर कुछ महीनों से टेस्ट कर रहे हैं। यह ऐप इंस्टाग्राम से अलग होगा। इसके जरिए भी यूजर दूसरे यूजर्स से कनेक्ट होंगे। इस ऐप को कंपनी जून में लॉन्च कर सकती है। यह जानकारी लिआ हैबरमैन ने दी। हैबरमैन UCLA में सोशल और इन्फ्लूएंसर मार्केटिंग पढ़ाती हैं।


हैबरमैन ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
हैबरमैन ने इंस्टाग्राम के इस ऐप का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। हैबरमैन ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसके मुताबिक यह ऐप ट्विवटर के कॉम्पिटिटर ऐप जैसे Mostodon के साथ कंपैटिबल होगा। मेटा ने इंस्टाग्राम के नए ऐप के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है, तब से इसमें कई बदलाव हुए है। वहीं, ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की फीस भी बहुत से यूजर्स को इससे दूर कर रही है।

ट्विटर पर अपलोड होगा 2 घंटे का वीडियो
ट्विटर मे यूजर्स के लिए नया फीचर आया है। एलम मस्क ने ट्वीट करके कहा कि यूजर ट्विटर पर 8जीबी तक की साइज में दो घंटे का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर कर सकेंगे। अभी की बात करें तो कंपनी ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्श न लेने वाले यूजर्स को 140 सेकंड तक के वीडियो अपलोड करने की सुविधा दे रही है। इंस्टाग्राम के नए ऐप में कौन से फीचर मिलेंगे और के कैसे ट्विटर कौ टकक्र देंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

Share:

  • रिजर्व बैंक ने 2 हजार के नोट बंद करने का क्यों लिया फैसला, बताई ये वजह

    Sat May 20 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा कर दी है। इस मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से जमा या बदला जा सकता है। अब सवाल है कि अचानक रिजर्व बैंक (reserve Bank) ने यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved