img-fluid

CHL बिकने के बाद नए प्रबंधन के समक्ष नई चुनौती

March 14, 2021

उज्जैन। सीएचएल मेडिकल सेंटर उज्जैन (CHL Medical Center Ujjain) को उज्जैन चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा खरीदे जाने और गत सप्ताह ट्रस्ट के प्रमुख डॉ.वी.के.महाडिक द्वारा सीएचएल के वर्तमान स्टॉफ एवं डॉक्टर्स की दो बैठकें लेने के बाद भी वर्तमान स्टॉफ के मन से संशय के बादल नहीं छंटे हैं। वे कतिपय बातों को लेकर जहां आशंकित हैं वहीं उन्होने नए प्रबंधन के साथ नया अनुबंध करने से फिलहाल इंकार कर दिया है। अनेक डॉक्टर्स अब रूको और देखो की नीति अपना रहे हैं। वहीं नया प्रबंधन डेमेज कंट्रोल में जुट गया है।



31 मार्च तक सीएचएल मेडिकल सेंटर, उज्जैन (CHL Medical Center Ujjain) से जुड़े डॉक्टर्स एवं अन्य स्टॉफ द्वारा पूर्व में किए गए अनुबंध अनुसार ही काम किया जाएगा। 31 मार्च को हैण्ड ओवरटेक ओवर के बाद 1 अप्रेल से नए प्रबंधन द्वारा संचालन किया जाएगा। इसके लिए नया प्रबंधन दो तरफा तैयारी में जुटा है।

सूत्रों के अनुसार ट्रस्ट की ओर से डॉ.महाडिक द्वारा पूरे स्टॉफ एवं डॉक्टर्स को विश्वास में लिया जा रहा है। वहीं 1 अप्रेल से संचालन को लेकर वर्तमान नीतियों को ही अपनाने की बात की जा रही है। ट्रस्ट के सूत्र बताते हैं कि ट्रस्ट तक यह बातें पहुंची थी कि आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज एवं उज्जैन चेरीटेबल हॉस्पिटल में स्टॉफ तथा डॉक्टर्स की नहीं सुनी जाती है और प्रशासन सख्त चलता है। कहीं भी अपनी बात रखने जाते हैं तो दो टूक कहा जाता है कि या तो काम करो या फिर अनुबंध समाप्त कर दो। इसके चलते सीएचएल मेडिकल सेंटर का वर्तमान स्टॉफ संशय में है।

यही कारण है कि दो बैठकों में से एक बैठक के बाद कई डॉक्टर्स ने यह कह दिया कि हम नए प्रबंधन के साथ अनुबंध नहीं करेंगे। काम यहीं करेंगे, लेकिन काम के बदले पारिश्रमिक के रूप में, नौकरी के रूप में नहीं। यही कारण है कि अब प्रबंधन डेमेज कंट्रोल में जुट गया है। प्रबंधन हीं चाहता है कि हॉस्पिटल का संचालन प्रारंभ होते समय उसके पास फैकल्टियां नहीं बचे। सूत्र बताते हैं कि ट्रस्ट ने दो ऐसे लोगों को लाइजनिंग में लगा दिया है,जो अपनी बातों की मिठास से नाराजगियां दूर करवा देते हैं और समन्वय बैठा लेते हैं।

Share:

  • Modi गरीबों के लिए काम कर रहे हैं और दीदी तस्वीरें ले रही हैं : Smriti Irani

    Sun Mar 14 , 2021
    पुरुलिया। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सरकार बनाने के लिए भाजपा के लगभग हर बड़े नेता को चुनाव प्रचार में लगा दिया है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर इसी सप्ताह बंगाल आ रहे हैं। रविवार केन्द्रीय मंत्री अमित शाह भी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए बंगाल पहुंच गये हैं। इसी क्रम में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved