img-fluid

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का नया विवाद, हत्‍या की कोशिश का केस दर्ज, बेटी अर्शी का भी नाम

July 18, 2025

नई दिल्‍ली । भारतीय स्टार (Indian Star)गेंदबाज मोहम्मद शमी (mohammed shami)की अलग हो चुकीं पत्नी हसीन जहां(Wife Haseen Jahan) नए विवाद (New controversies)में फंसती नजर आ रही हैं। खबरें हैं कि उनके और बेटी अर्शी जहां के खिलाफ हत्या की प्रयास का केस दर्ज कराया गया है। हालांकि, इस पर हसीन की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। उनपर पड़ोसी पर हमला करने के आरोप हैं। एक वीडियो के जरिए ऐसा दावा किया जा रहा है।


एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि हसीन जहां अपने पड़ोसियों से झगड़ा कर रही हैं। वीडियो पश्चिम बंगाल के बीरभूम का बताया जा रहा है। खबरें हैं कि हसीन जहां और उनकी बेटी अर्शी जहां ने एक जमीन विवाद में पड़ोसियों के साथ मारपीट भी की। दावा किया जा रहा है कि हसीन जहां गैर कानूनी ढंग से जमीन पर कब्जा करना चाहती हैं, जिसका पड़ोसी विरोध कर रहे थे।

 

NCMIndiaa की तरफ से एक्स पर वीडियो शेयर किया गया है। इसमें कहा गया है, ‘BNS की धाराओं 126(2), 115(2), 117(2), 109, 351(3) और 3(5) के तहत मोहम्मद शमी की अलग हो चुकीं पत्नी हसीन जहां और उनकी पहली शादी से हुई बेटी अर्शी जहां के खिलाफ पड़ोसी डालिया खातून ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सूरी टाउन में केस दर्ज कराया है।’

आगे कहा गया, ‘झगड़ा तब शुरू हुआ, जब हसीन जहां ने सूरी के 5 नवंबर वार्ड में विवादित प्लॉट पर निर्माण शुरू किया। यह कथित तौर प उनकी बेटी के नाम पर है। आरोप हैं कि हसीन और उनकी बेटी ने डालिया खातून के साथ बेरहमी से मारपीट की है।’

मोहम्मद शमी से विवाद

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को मंगलवार को निर्देश दिया कि वह अपनी अलग रह रही पत्नी हसीन जहां और बेटी को कानूनी लड़ाई के दौरान हर महीने चार लाख रुपये गुजारा भत्ता दें। जहां ने जिला सत्र अदालत के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख किया था, जिसमें क्रिकेटर को 2023 में अपनी पत्नी को 50,000 रुपये और अपनी बेटी को 80,000 रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया गया था।

Share:

  • टेस्ट में सबसे ज्यादा SIX लगाने वाले बल्लेबाज, बेन स्टोक्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते ऋषभ पंत!

    Fri Jul 18 , 2025
    नई दिल्‍ली । ऋषभ पंत क्रिकेट (rishabh pant cricket)के मैदान पर रन बनाने के नहीं बल्कि सबसे ज्यादा छक्के लगाने के माइंडसेट(The Mindset) से उतरते। यही वजह से छोटे से टेस्ट करियर(Test Career) में वह बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ चुके हैं। अब उनके सामने एक रिकॉर्ड है भारत के लिए ‘क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट’ में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved