img-fluid

पीएम मोदी और नड्डा की मौजूदगी में 29 सितंबर को होगा दिल्ली BJP के नए कार्यालय का उद्घाटन

September 26, 2025

नई दिल्‍ली । दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) के नए कार्यालय भवन (New office buildings) के उद्घाटन का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, 29 सितंबर को डीडीयू मार्ग पर बने इस नए कार्यालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की मौजूदगी में किया जाएगा.

सूत्रों ने बताया कि उद्घाटन समारोह की तैयारियां ज़ोरों पर चल रही हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय को निमंत्रण भेजा जा चुका है और उनके शामिल होने की संभावना है, हालांकि अंतिम पुष्टि अभी बाकी है. समारोह में बीजेपी के शीर्ष नेता और दिल्ली इकाई के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

भवन का डिजाइन और विशेषताएं
डीडीयू मार्ग पर 825 वर्ग मीटर के प्लॉट पर बने इस पांच मंज़िला भवन का कुल निर्मित क्षेत्रफल 30,000 वर्ग फीट है. भवन को पर्यावरण अनुकूल बनाया गया है और इसमें आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया गया है. इसकी वास्तुकला में दक्षिण भारतीय शैली की झलक देखने को मिलती है, जिसमें प्रवेश द्वार और अग्रभाग पर ऊँचे-ऊँचे स्तंभ बनाए गए हैं.


सुविधाओं से लैस इमारत
भवन में दो बेसमेंट बनाए गए हैं, जिनका उपयोग वाहन पार्किंग के लिए होगा. भूतल पर सम्मेलन कक्ष, रिसेप्शन और कैंटीन की व्यवस्था की गई है. पहली मंज़िल पर 300 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम तैयार किया गया है.

दूसरी मंज़िल पर दिल्ली बीजेपी की विभिन्न इकाइयों और स्टाफ के कार्यालय होंगे. तीसरी मंज़िल पर पार्टी के उपाध्यक्षों, महासचिवों और सचिवों के दफ्तर बनाए गए हैं. जबकि सबसे ऊपर की मंज़िल पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष, संगठन मंत्री, सांसदों और प्रदेश प्रभारी नेताओं के लिए कमरे तैयार किए गए हैं.

मौजूदा दफ्तर से होगी शिफ्टिंग
फिलहाल दिल्ली बीजेपी का कार्यालय पंडित पंत मार्ग स्थित एक बंगले से संचालित होता है, जो गुरुद्वारा रकाबगंज के पास है. पार्टी नेताओं का कहना है कि नए कार्यालय के बन जाने से जगह की कमी की समस्या खत्म हो जाएगी और सांसदों समेत विभिन्न इकाइयों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होगा.

Share:

  • इंदौर : ठसाठस भरा होटल एसेंशिया, उत्साह का हुजूम

    Fri Sep 26 , 2025
    इंदौर। होटल एसेंशिया (Hotel Essentia) में आयोजित गरबा उत्सव (Garba festival) ‘ढोली तारा गरबा 4.0’ (Dholi Tara Garba 4.0) में चौथे दिन कल देर रात तक गरबा रास हुआ, जिसमें अलग-अलग थीम और गरबा परिधानों में प्रतिभागियों ने गरबा किया। विधायक (MLA) महेंद्र हार्डिया (Mahendra Hardia) ने श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। ढोली तारा गरबा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved