
नई दिल्ली। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मास्क तैयार किया है जो कोरोना के कणों को जलाकर भस्म कर देगा। मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के शोधकर्ताओं ने तांबे की जाली से लैस एक ऐसा मास्क बनाया है। जो नाक-मुंह से निकलने वाली पानी की सूक्ष्म बूंदों (एयरोसोल) में मौजूद कोरोना वायरस के अंश को जलाकर खाक कर देगा।
दरअसल, बैटरी से संचालित इस मास्क की जाली 194 डिग्री फारनहाइट (करीब 90 डिग्री सेल्सियस) पर तपती रहती है। जो वायरस के खात्मे के लिए उपयुक्त है। निर्माताओं ने इसे ऊष्मारोधी नियोप्रीन से तैयार विशेष फैब्रिक में कैद किया है।
ताकि, मास्क लगाने वाले शख्स की त्वचा को कोई नुकसान न हो। शोधकर्ताओं के मुताबिक, तांबे की परत वाला मास्क संक्रमण रोधी गुणों से लैस होगा। इस्तेमाल के बाद इसे फेंकने, धोने या धूप में सुखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसके अलावा शोधकर्ताओं की एक टीम ने टी-शर्ट और मोजे से लेकर जींस और वैक्यूम बैग तक सभी चीजों का परीक्षण किया है, इससे यह निर्धारित किया जा सकेगा कि किस प्रकार का मास्क अल्ट्राफाइन कणों को रोकने में सबसे अधिक प्रभावी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved