
जन्माष्टमी पर पूजा-पाठ करके नए बंगले में पहुंचे, फिलहाल कार्यालय यही रहेगा
इन्दौर। सांसद शंकर लालवानी का नया ठिकाना अब बंगला नंबर 2 हो गया है। कल जन्माष्टमी पर पूजा-पाठ करके उन्होंने बंगले में अपना सेटअप भी जमा लिया। हालांकि सांसद का निवास मनीषपुरी में ही रहेगा। नए बंगले को कार्यालय के रूप में उपयोग किया जाएगा।
यह बंगला पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को अलॉट किया गया था और इसको खाली कराने को लेकर लोक निर्माण विभाग ने खूब जद्दोजहद की। कल विधि-विधान से सांसद शंकर लालवानी ने अपने खास समर्थकों के साथ पूजापाठ की। अभी तक लालवानी ने अपने घर के बाहर ही अपना कार्यालय बना रखा था, लेकिन वहां बैठने तक की व्यवस्था नहीं हो पाती थी। हालंाकि सांसद मनीषपुरी स्थित अपने घर में ही रहेंगे और 2 नंबर बंगले को कार्यालय के रूप में उपयोग किया जाएगा। यहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों की समस्या सुनने के लिए अलग-अलग लोग रहेंगे। लालवानी का कहना है कि जब शहर में रहूंगा तब यहां 10 से 12 बजे तक बैठूंगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved