इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कांग्रेस के 3 दिन पूरे, न भाजपा नेताओं पर एफआईआर हुई न पटवारी पर से हटाई


तीन दिन पहले कांग्रेस ने दी थी आंदोलन की चेतावनी
इन्दौर। कांग्रेस द्वारा आंदोलन करने के 3 दिन पूरे हो गए, लेकिन न तो कांग्रेस द्वारा दिए गए नामों पर एफआईआर हो पाई और न ही पूर्व मंत्री पटवारी पर से मुदकमा हटाया गया। कांग्रेस के बड़े नेताओं ने डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र से मिलकर 3 दिन बाद बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। नेताओं का कहना था कि उन्होंने भाजपा के जिन नेताओं के नाम दिए हैं, उन्होंने भी सोशल मीडिया पर कई प्रकार की अनर्गल टिप्पणी उनके बड़े नेताओं पर की थी, इसलिए उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। डीआईजी ने इस पर जांच का आश्वासन दिया था। हालांकि 3 दिन पूरे होने के बाद शहर कांगे्रस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का कहना है कि बीच में जन्माष्टमी की छुट्टी आ गई थी। आज वे डीआईजी से बात करेंगे कि उन्होंने क्या कार्रवाई की?

Share:

Next Post

ब्राजील में कोरोना से मरनेवालों की संख्‍या 104,201 पहुंची

Thu Aug 13 , 2020
ब्राजीलिया । ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से 1,175 मरीजों की मौत के बाद देश में इस जानलेवा विषाणु से होने वाली मौतों की संख्या 104,201 हो गयी है। 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 55,155 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब इससे प्रभावित होने […]