img-fluid

निक्की भाटी केस में नया खुलासा: CCTV फुटेज ने खोला राज, सामने आया बड़ा झूठ

August 26, 2025

नई दिल्‍ली । ग्रेटर नोएडा(Greater Noida) की निक्की भाटी हत्याकांड(Nikki Bhati murder case) में अब सामने आया है कि आरोपी विपिन(Accused Vipin) के परिवार ने अस्पताल(hospital) को गलत सूचना दी थी। अस्पताल को सिलेंडर फटने की जानकारी दी गई थी। अस्पताल प्रबंधन ने भी पुलिस को भेजे गए मेमो में सिलेंडर फटने की बात लिखी है। वहीं, आरोपी पक्ष ने कुछ सीसीटीवी फुटेज दिखाकर दावा किया है कि निक्की को जलाया नहीं गया बल्कि उसने खुद ही आग लगाई। ऐसे में सवाल उठता है कि यदि निक्की ने खुद को आग लगाई तो परिवार के लोगों ने अस्पताल में सिलेंडर फटने की बात क्यों कही?


कासना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस के पास इस घटना को लेकर सबसे पहले अस्पताल से एक मेमो आया था। इसमें लिखा था कि सिरसा स्थित सत्यवीर के घर में सिलेंडर फटने से विवाहिता निक्की आग में झुलस गई है। यह जानकारी आरोपी विपिन के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को दी थी।

इसके बाद निक्की के परिवार ने बताया कि उनकी बेटी को जलाकर मारा गया है। पुलिस ने घर में सिलेंडर फटने की बात की जानकारी की तो पता चला कि घर में कोई सिलेंडर नहीं फटा था। विवाहिता थिनर से जली थी। विवाहिता को जलाया गया या खुद जली इसकी अभी जांच की जा रही है। पुलिस सभी साक्ष्य एकत्र कर रही है। पुलिस का कहना है कि एक-एक जांच पूरी कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

आरोपियों के समर्थन में जुटे लोग

हत्याकांड में आरोपी पक्ष का कहना है कि निक्की ने खुद ही आग लगाई थी। सोमवार को सिरसा गांव में आरोपियों के समर्थन में घर के बाहर स्थानीय ग्रामीण जुटे। उन्होंने इस मामले में हो रही कार्रवाई को अनुचित ठहराया। ग्रामीणों का दावा है कि निक्की ने खुद ही आग लगाई थी। पति और ससुराल पक्ष को साज़िश के तहत गलत फंसाया जा रहा है।

दावा- घटना के वक्त घर के बाहर था विपिन

गांव के लोगों ने 21 अगस्त का सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया है। इसमें कथित तौर पर दिख रहा है कि जिस समय निक्की को आग लगाई गई, उस समय उसका पति विपिन अपने छोटे बच्चे के साथ घर के बाहर कार की सफाई कर रहा था। स्थानीय लोगों का दावा है कि अगर विपिन बाहर था तो उस पर निक्की को जलाने का आरोप कैसे लग सकता है?

वायरल वीडियो में कह रही कंचन- बहन तूने क्या कर दिया

इसी बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें निक्की की बहन कंचन को रोते हुए यह कहते सुना जा सकता है कि ‘ये बहन, तूने क्या कर दिया? विपिन के घर के बाहर बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को बिना पक्षपात के सभी सबूतों की जांच करनी चाहिए।

Share:

  • मिग-21 लड़ाकू विमानों ने भरी अंतिम उड़ान, 62 वर्षों तक की वायुसेना की सेवा, एयर चीफ ने बताए अनुभव

    Tue Aug 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के लड़ाकू बेड़े (Combat Fleet) की रीढ़ रहे मिग-21 लड़ाकू विमानों (fighter jets) ने बीकानेर (Bikaner) के नाल स्थित वायुसैनिक अड्डे (airbase) पर अपनी अंतिम उड़ान भरी। इन विमानों को 26 सितंबर को चंडीगढ़ में आयोजित औपचारिक सेवानिवृत्ति समारोह में अंतिम विदाई दी जाएगी। मिग-21 की प्रतीकात्मक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved