
डेस्क। Flipkart पर फिर से एक नई सेल शुरू होने जा रही है। ई-कॉमर्स (E-Commerce) कंपनी पर यह नई फ्रीडम सेल (Freedom Cell) दिवाली से पहले का सबसे बड़ा इवेंट होगा। कंपनी इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप, टैबलेट, टीवी, एसी, फ्रिज आदि पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर देगी। इस सेल में कई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ऑफर दिया जाएगा। इसके अलावा फ्रीडम डील्स, रश ऑवर डील्स, एक्सचेंज ऑफर और बंपर ऑफर दिए जाएंगे, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज भारी डिस्काउंट में मिलेंगे।
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह सेल 2 अगस्त से शुरू होगी। प्लस यूजर्स के लिए यह सेल 1 अगस्त को ही शुरू हो जाएगी। 2 अगस्त की रात 12 बजे से यह सेल आम यूजर्स के लिए लाइव हो जाएगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि यह सेल कब तक चलेगी। फ्लिपकार्ट के साथ-साथ अमेजन पर भी अगले महीने फ्रीडम सेल आयोजित की जाएगी। हर साल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह सेल आयोजित की जाती है। इसके बाद फेस्टिव सीजन सेल आयोजित किए जाएंगे।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved