
इंदौर। इसी साल मई को शिलांग में हुए इंदौर (Indore) के राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) में नया मोड़ देखने को मिल रहा है। चर्चित हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम (Sonam) का भाई गोविंद अभी तक पीड़ित पक्ष यानी राजा के भाई विपिन रघुवंशी के पक्ष में था। अब गोविंद ने अपना पाला बदल लिया है। विपिन रघुवंशी ने आरोप लगाया कि सोनम का भाई गोविंद लगातार उन्हें गुमराह कर रहा है। पहले गोविंद और विपिन ने एक साथ वकील करने पर सहमत हुए थे, लेकिन अब गोविंद विपिन के संपर्क में नहीं है। विपिन ने बताया कि गोविंद ने अब खुद से ही वकील कर लिया है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने हाल ही में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, प्रेमी राज सिंह कुशवाहा और 3 साथियों समेत 8 लोगों के खिलाफ ठोस सबूत दिए गए हैं। चार्जशीट में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज पर हत्या, सबूत मिटाने और साजिश रचने के आरोप लगाए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved