मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने नये साल का जश्न मनाने के लिए बुधवार को अपने घर पर एक पार्टी रखी थी, जिसमें फिल्म जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की। इस पार्टी में जैकलिन फर्नांडिस, खुशी कपूर, जान्हवी कपूर, श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन नजर आए। मनीष मल्होत्रा ने इस पार्टी की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिसॉनमें उनके साथ जैकलिन फर्नांडिस, खुशी कपूर, जान्हवी कपूर, श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन भी दिखायी दे रहे हैं।
इन तस्वीरों में कृति सनन ने गोल्डन येलो ड्रेस में नजर आ रही है। वहीं जान्हवी कपूर वाइट कलर की टी-शर्ट और जींस पहने हुये हैं। खुशी कपूर पिंक कलर की एक शॉर्ट ड्रेस और नुसरत भरुचा ने हाफ शोल्डर ड्रेस पहनी हुई है। वाणी कपूर में लेपर्ड प्रिंट ड्रेस पहन रखी थी। वहीं जैकलिन फर्नांडिस ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी थी और कार्तिक आर्यन ने शर्ट और ब्लू कलर की जींस पहन रखी थी। तस्वीरों में सभी कलाकार काफी खुश नजर आ रहे हैं और नये साल का स्वागत करने के लिए काफी उत्साहित है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved