img-fluid

न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए फखर जमान

November 24, 2020

लाहौर। पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान आगामी न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। उन्हें बुखार है और वह दौरे पर टीम के रवाना होने तक ठीक नहीं हो सके थे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, “फखर की स्थिति बिगड़ने के बाद वह लाहौर में टीम होटल में आइसोलेट हो गए थे, लेकिन उनका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया था।”

टीम के डॉक्टर सोहेल सलीम ने कहा,”फखर की कोविड टेस्ट रिपोर्ट रविवार को आई जो निगेटिव है, लेकिन आज उन्हें बुखार है।”

बयान में कहा गया है, “जैसे ही उनकी स्थिति की जानकारी मिली, वह टीम होटल में ही आइसोलेट कर दिए गए। हम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वह हालांकि टीम के साथ सफर करने के लिए फिट नहीं हैं। इसलिए उन्होंने टीम से नाम वापस ले लिया है।”

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। दौरे की शुरुआत 18 दिसंबर से हो रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • एक माह में 19 लाख नौकरियां दे सरकार, नहीं तो जन आन्दोलन : तेजस्वी

    Tue Nov 24 , 2020
    पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि यदि एक महीने के अंदर बिहार में 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला तो हम सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन करेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार भीष्म पितामह हैं, 15 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved