img-fluid

नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्षों को एक माह में करने के लिए दिए 4 काम

August 25, 2025

  • ब्लॉक और वार्ड की इकाई का गठन भी इसी अवधि में करना है

इन्दौर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश के नवनियुक्त शहर और जिला कांग्रेस कमेटियों को एक माह में करने के लिए चार काम सौंपे गए हैं। इन अध्यक्षों को इस 1 महीने की अवधि में ही ब्लॉक और वार्ड की कांग्रेस कमेटी का गठन भी करना है। प्रदेश के सभी नवनियुक्त जिला और शहर कांग्रेस अध्यक्षों का कल दिल्ली में प्रशिक्षण रखा गया था। इन अध्यक्षों को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 1 घंटे तक संबोधित किया।

इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने भी संबोधित किया। कल की दिल्ली की कार्यशाला में नवनियुक्त अध्यक्षों को 1 महीने में करने के लिए चार काम सौंपे गए हैं। इन अध्यक्षों के जिम्मे पहला काम तो यह है कि उन्हें अपने कांग्रेस कार्यालय को व्यवस्थित करना है। यदि कार्यालय में स्टाफ नहीं है तो स्टाफ रखना है। यदि कार्यालय अभी नहीं चल रहा है तो उसे खोलना है।


सूत्रों ने बताया कि अध्यक्षों को दूसरा काम यह दिया गया है कि उन्हें अपना सोशल मीडिया चलाने के लिए टीम तैयार करना है। इस टीम के माध्यम से सोशल मीडिया का ऑपरेशन व्यवस्थित तरीके से करना है। तीसरा काम दिया गया है कि 1 महीने के अंदर उन्हें अपनी सभी ब्लॉक और वार्ड की कांग्रेस कमेटी का गठन करना है। अध्यक्षों को चौथा काम दिया गया है कांग्रेस के सभी संगठनों के साथ समन्वय बनाते हुए हर महीने एक आंदोलन करना है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी अध्यक्षों को अभी वोट चोरी के मुद्दे को प्रमुखता देते हुए उस पर केंद्रित आंदोलन करने के लिए निर्देशित किया गया है। जो भी आंदोलन इन अध्यक्षों द्वारा किया जाएगा उसकी पूरी रिपोर्ट इन्हें दिल्ली भी भेजना होगी। इस तरह से अध्यक्ष द्वारा किए जाने वाले हर काम पर दिल्ली की नजर रहेगी।

Share:

  • घर में भूत का साया है या नहीं, ऐसे करें पता, पानी और नमक से होगी पहचान! टेस्ट का वीडियो वायरल

    Mon Aug 25 , 2025
    नई दिल्‍ली । क्या आपने कभी सोचा है कि आपके घर में छिपी निगेटिव एनर्जी (Negative Energy) या किसी आत्मा (Soul) की मौजूदगी को सिर्फ पानी और नमक (Water and salt) की मदद से पहचाना जा सकता है? सुनने में भले अजीब लगे, लेकिन सोशल मीडिया (Social media) पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Video […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved