img-fluid

Nia Sharma ने बारिश में लगाए ठुंमके, डांस विडियो वायरल

July 04, 2021

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) बारिश(rain) में खूब मस्ती कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पानी में भीगने और छम-छमकर डांस(Dance) करने का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है. वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रहा है.

 

वीडियो देखने के बाद आपको भी निया शर्मा (Nia Sharma) की तरह बारिश में डांस करने का मन करेगा. वीडियो में निया शर्मा (Nia Sharma) तेज बारिश के बीच धमाल मचा रही हैं. वो छत पर मस्ती भरे अंदाज में डांस कर रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए निया ने लिखा, ‘अभी मैंने अपने बचपन के दिनों को दोबारा जिया है और उसकी रील साझा की है.’
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) का हाल ही में नया गाना रिलीज हुआ है, जिसका नाम ‘अखियां दा घर’ है. इस गाने पर निया डांस करती नजर आ रही हैं. निया ने लोगों से भी गुजारिश की है कि वो इस गाने को सुने और इस पर रील बनाएं.
बता दें, इन दिनों निया (Nia Sharma) कहीं पहाड़ों पर हैं. वादियों के बीच से ही उन्होंने अपने गाने की रिलीज की जानकारी फैंस से साझा की थी. वैसे निया का ये डांस वीडियो फैंस को खूब भा रहा है. फैंस कमेंट करके एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं. निया ने डांस करते हुए एक रेड कलर का क्रॉप टॉप पहना है. इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक ट्रैक पैंट कैरी किया है.
निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी बोल्ड अदाओं की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस को सीरियल ‘जमाई राजा’ से खूब पॉपुलैरिटी मिली. इससे पहले वो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में भी नजर आई थीं. दोनों ही शोज लोगों ने खूब पसंद कि थे. हाल में उनकी वेब सीरीज ‘जमाई राजा 2.0’ आई, जिसमें उन्होंने कई बोल्ड सीन दिए.

Share:

  • खुलासा : फलों के रस का इस्तेमाल करने से झूठे कोरोना पॉजिटिव हो रहे बच्चे

    Sun Jul 4 , 2021
    यूके।  स्कूल से बचने के लिए दुनियाभर के बच्चे नित नए बहाने बनाते रहे है यहां तक कि कुछ शरारती बच्‍चों (Children) ने कोरोना (Corona) की जांच (Covid-Test) को प्रभावित करने के तरीके भी खोज लिए हैं। हुल्ल विश्वविद्यालय (Hull University) के विज्ञान संचार और रसायन विज्ञान प्रोफेसर मार्क लोर्च ने बताया कि बच्‍चे कोविड-19 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved