img-fluid

आतंकी कनेक्शन खंगालने रतलाम पहुंची एनआईए की टीम

May 05, 2022

रतलाम। राजस्थान के निंबाहेड़ा (Nimbahera of Rajasthan) में विस्फोटक के साथ पकड़े गए आतंकियों के रतलाम कनेक्शन (Ratlam connection of terrorists) को देखते हुए मामले में जांच के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम रतलाम पहुंची है। राजस्थान की निंबाहेड़ा पुलिस (Nimbahera Police) ने कार चैकिंग के दौरान रतलाम निवासी जुबेर, अल्तमस और सैफुल्ला को विस्फोटक और बम बनाने की सामग्री के साथ पकड़ा था। पुछताछ में खुलासा हुआ कि आतंकी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की प्लानिंग कर रहे थे।


पकड़े गए सभी आतंकियों के रतलाम निवासी होने की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए राजस्थान एटीएस,एमपी एटीएस और रतलाम पुलिस (ATS, MP ATS and Ratlam Police) ने मास्टर माइंड सरगना इमरान सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं, एटीएस की टीम ने इमरान के घर और फार्म हाउस से संदेहास्पद सामग्री भी बरामद की थी। अब इसी मामले में जांच के लिए एनआईए की टीम के सीनियर अधिकारियों सहित कुल 20 से ज्यादा सदस्य रतलाम पहुंचे हैं ।

Share:

  • 400 पम्पों पर सख्ती, सीएनजी वाहनों से भी उतारना पड़ेगी सवारी

    Thu May 5 , 2022
    पीयूसी सर्टिफिकेट भी सभी वाहनों के लिए प्रशासन ने किया अनिवार्य, मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक सहित अन्य प्रतिबंध भी किए लागू इंदौर। जीपीओ चौराहा पर पेट्रोल पम्प (Petrol Pump at GPO Chauraha) पर आगजनी की घटना के बाद कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने 400 पम्प संचालकों के साथ-साथ ऑइल कम्पनियों (oil companies) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved