
मुंबई। टीवी की मशहूर जोड़ियों में शुमार कपल निशा रावल (Nisha Rawal) और करण मेहरा (Karan Mehra) की शादी टूटने (Marriage breakdown) के कगार पर पहुंच चुकी है। कई दिनों से यह बात उठ रही थी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन अब पूरी बात जग जाहिर है। दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। निशा ने खुलासा किया है कि करण मेहरा (Karan Mehra) का दूसरी लड़की के साथ अफेयर (affair with another girl) चल रहा है, वहीं करण मेहरा (Karan Mehra) ने जमानत (Bail) के बाद दावा किया है कि निशा रावल (Nisha Rawal) की दीमागी हालत ठीक नहीं है और वह बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) का शिकार हैं। 31 मई की रात को निशा ने मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में करण के खिलाफ एफआई दर्ज करवाई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। निशा ने मंगलवार देर शाम घर के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, निशा ने कहा, ‘हां, 2014 में पता चला था कि मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) है, लेकिन मैं साइको नहीं हूं।’
निशा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘बाइपोलर डिसऑर्डर किसी को भी हो सकता है। यह इमोशनल ब्रेकडाउन और डिप्रेशन की वजह से होता है। कभी- कभी जेनेटिक होता है। मैं आप लोगों से झूठ नहीं बोलूंगी, क्योंकि मुझे यह कहने में बिल्कुल भी शर्म नहीं है कि 2014 में पता चला था कि मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर है। लेकिन मैं साइको नहीं हूं, यह एक मूड डिसऑर्डर है। आप सभी जानते हैं कि मैं अपनी लाइफस्टाइल को लेकर कितनी ज्यादा सजग हूं। मैं एक क्रिएटिव कॉन्टेंट राइटर हूं। वीडियो बनाती हूं, लिखती हूं। मुझे इस बारे में कुछ साबित नहीं करना है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved