
पटना। बिहार में नई सरकार गठन के लगभग दो महीने बीत जाने के बाद मंगलवार को मंत्रिमंडल विस्तार हो गया। इसमें भाजपा कोटे से 9 और जेडीयू कोटे से 8 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। ऐसे में मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट में कुल 30 मंत्री हो गए। इससे पहले 16 नवंबर को जब नीतीश ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी तब 15 मंत्री मौजूद थे।
किस-किस समुदाय से कौन बने मंत्री-
-राजपूत समाज से आने वाले सुभाष सिंह, नीरज कुमार सिंह बब्लू, लेशी सिंह, सुमित सिंह।
-मुस्लिम समाज से शाहनवाज हुसैन और मोहम्मद जमा खान।
-ब्राह्मण समाज से आलोक रंजन और संजय झा।
-कुशवाहा समाज से सम्राट चौधरी और जयंत राज मंत्री।
-वैश्य समाज से प्रमोद कुमार और नारायण प्रसाद।
-महादलित समाज से आने वाले पूर्व सांसद जनक।
-दलित समाज से आने वाले बिहार के पूर्व डीजी सुनील कुमार।
-कुर्मी समाज से श्रवण कुमार।
-कायस्थ समाज से नितिन नवीन।
-मल्लाह समाज से मदन सहनी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved