img-fluid

नीतीश सरकार ‘नकलची’, तेजस्वी यादव ने कहा- हमारा क्रेडिट ले रहे… दिए 3 ‘सबूत’

June 21, 2025

पटना: बिहार (Bihar) में चुनाव से पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार ने बड़ा ऐलान किया. वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन की बढ़ाने का फैसला लिया, जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष (Leader Opposition) ने नकल (Imitation) करने का आरोप लगाया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि हाल ही में सरकार के वृद्धा पेंशन और दिव्यांग पेंशन में की गई वृद्धि को लेकर कहा कि यह राजद की पुरानी मांग थी और अब सरकार उसका क्रेडिट लेना चाह रही है. तेजस्वी ने कहा कि सबसे पहले राजद ने ही पेंशन बढ़ाने की बात कही थी. यह हमारी योजना थी जिसे अब नकलची सरकार (Copycat Government) लागू कर रही है.

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीन अलग-अलग समय के वीडियो क्लिप भी दिखाए. पहला क्लिप 16 दिसंबर 2014 का था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि सरकार उनकी योजनाओं की नकल करेगी. दूसरा क्लिप 6 दिसंबर 2024 का था, जिसमें उन्होंने दिव्यांग और वृद्ध पेंशन को बढ़ाने का ऐलान किया था. तीसरा क्लिप 2 मार्च 2025 का था, जिसमें वे वृद्धा पेंशन को ₹400 से अधिक करने की मांग कर रहे थे.


तेजस्वी ने कहा कि देश भर में सबसे कम पेंशन बिहार में ही मिलती है. हमने लगातार इसे बढ़ाने की मांग की थी. लेकिन अब जब सरकार ने हमारी बात मानी है तो वह इसका क्रेडिट खुद लेना चाह रही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार थकी हुई है. मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं और दो-दो डिप्टी सीएम को केवल विपक्षी नेताओं को गाली देने से ही फुर्सत नहीं है. तेजस्वी यादव ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट को भी दिखाया, जिसमें उन्होंने पेंशन योजना की बात कही थी. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही होर्डिंग और पोस्टर लगाकर जनता से यह वादा किया था. दिव्यांगजनों को भी हमने भरोसा दिया था कि हमारी सरकार बनने पर उनकी पेंशन बढ़ेगी.

Share:

  • कुत्‍ता भी प्रधानमंत्री बन जाए तो... अमेरिका में मुनीर ने शहबाज को कहीं का नहीं छोड़ा

    Sat Jun 21 , 2025
    वाशिंगटन: पाकिस्‍तान (Pakistan) में लोकतंत्र (Democracy) का क्‍या हाल है, इसका ताजा तरीन उदाहरण फील्‍ड मार्शल आसिम मुनीर (Asim Munir) के अमेरिका में दिए बयान में नजर आता है. जबसे पाकिस्‍तान बना है वहां की आर्मी पूरे देश को कंट्रोल करती है. अब मुनीर ने अमेरिका की धरती पर ऐसा बयान दिया, जिसे सुनने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved