अबू धाबी। अमेरिका की मध्यस्थता (US mediation) में रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine war) के बीच अबू धाबी (Abu Dhabi) में चल रही दूसरे दिन की बातचीत खत्म हो गई है। दो दिनों की बातचीत में दोनों पक्षों के बीच यु्द्ध रोकने को लेकर कोई समझौता नहीं हो सका लेकिन अगले सप्ताह के अंत में फिर बातचीत होने की उम्मीद है। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अगले रविवार को बातचीत की उम्मीद है। बातचीत खत्म होने बाद जारी बयानों में मॉस्को और कीव दोनों ने कहा कि वे आगे बातचीत के लिए तैयार हैं। इस बीच रूस ने यूक्रेन पर रात भर हवाई हमले जारी रखे जिसके चलते 10 लाख से ज्यादा यूक्रेनी कड़ाके की ठंड में बिना बिजली के रहने को मजबूर रहे।
बैठक के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा चर्चा का मुख्य फोकस युद्ध खत्म करने के लिए संभावित पैरामीटर थे। बातचीत के तुरंत बाद पत्रकारों से बात करने वाले एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अगले रविवार को अबू धाबी में और बातचीत होने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि बातचीत की मेज पर पार्टियों के बीच बहुत सम्मान था और वे सच में समाधान ढूढ़ रहे थे।
रूस और यूक्रेन के बीच पहली त्रिपक्षीय बैठक
बैठक की मेजबानी करने वाले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच आमने-सामने बातचीत हुई और बातचीत करने वाले पक्षों ने वॉशिंगटन के शांति फ्रेमवर्क पर बात की। अबू धाबी में हुई बातचीत 2022 में रूस के अपने पड़ोसी यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हमला शुरू करने के बाद पहली त्रिपक्षीय बैठक थी।
जेलेंस्की ने कहा कि सभी पक्ष अपनी राजधानियों को रिपोर्ट करने और अपने नेताओं के साथ आगे कदमों पर तालमेल बिठाने पर सहमत हुए थे। उन्होंने बैठक के लिए अमेरिकी मध्यस्थता की तारीफ की। रूसी समाचार एजेंसी RIA-नोवोस्ती ने बताया कि मॉस्को यूक्रेन और अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखने के लिए तैयार हैं।
मॉस्को चाहता है कि यूक्रेन उस इलाके का बड़ा हिस्सा रूस को सौंप दे, लेकिन जेलेंस्की ने इसके इनकार कर दिया है। दावोस में जेलेंस्की ने कहा था कि यह सब जमीन के बारे में है। यह वह मुद्दा है जो अभी तक हल नहीं हुआ है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बताया कि एक डील होने की स्थिति में उन्होंने ट्रंप के साथ यूक्रेन के लिए भविष्य की अमेरिकी सुरक्षा गारंटी पर एक समझौता किया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved