img-fluid

बंदूक की नोक पर समझौता नहीं…ट्रंप के टैरिफ को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिया बड़ा बयान

October 24, 2025

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका (India and America) के बीच विवाद बढ़ गया था. भारत-पाक संघर्ष (Indo-Pak conflict) और फिर टैरिफ को लेकर अमेरिका के साथ रिश्ते निचले स्तर पर पहुंच गए थे. दोनों देशों के बीच स्थिति को सामान्य करने के लिए व्यापार समझौते को लेकर चर्चा हो रही है. हालांकि इसी बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने कह दिया है कि भारत पर अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव नहीं डाला जाएगा.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन किसी तरह की समय सीमा के लिए नहीं. अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान बर्लिन ग्लोबल डायलॉग में बोलते हुए गोयल ने कहा, “हम अमेरिका से बातचीत ज़रूर कर रहे हैं लेकिन हम जल्दबाजी में सौदे नहीं करते और न ही हम समय सीमा तय करके या बंदूक तानकर सौदे करते हैं.” पीयूष गोयल ने कहा कि भारत का दृष्टिकोण लंबे समय की सोच से प्रेरित है, कुछ समय के दबाव से नहीं.


पीयूष गोयल ने स्पष्ट किया कि भारत कभी भी जल्दबाजी में या तात्कालिक दबाव में निर्णय नहीं लेता और हमने स्वीकार किया है कि अगर हम पर कोई टैरिफ है, हम इस पर काबू पाने के तरीके खोज रहे हैं. हम नए बाजारों की तलाश कर रहे हैं, हम भारतीय अर्थव्यवस्था में मांग को और मजबूत करने की उम्मीद कर रहे हैं. इसलिए हमारे पास एक बहुत ही लचीला ढांचा है.”

बता दें कि पीयूष गोयल का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं और अमेरिकी टैरिफ को कम करने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि अमेरिका ने भारत पर 25 टैरिफ लगाया हुआ है और रूस के साथ तेल व्यापार जारी रखने के कारण 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है. इस तरह भारत में कुल 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ लगा हुआ है.

Share:

  • कुरनूल बस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई नेताओं ने

    Fri Oct 24 , 2025
    नई दिल्ली । कुरनूल बस हादसे पर (Over Kurnool Bus Accident) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई नेताओं (Congress President Mallikarjun Khadge and several other Leaders) ने गहरा शोक व्यक्त किया (Expressed deep Condolences) । आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हैदराबाद-बेंगलुरु राजमार्ग पर एक बस में लगी भीषण आग की घटना ने देश को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved