img-fluid

पिछली सरकार में नहीं हुआ कोई काम… यमुना की सफाई पर बोले प्रवेश वर्मा

March 05, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने बुधवार को यमुना घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कभी यमुना की सफाई को लेकर चिंता नहीं की. पिछली सरकार में कोई काम नहीं हुआ है. उनकी कभी सोच नहीं कि यमुना जी को साफ करना है. उस सरकार के कागजों में भी काम नहीं दिख रहा था.


उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार का यमुना की सफाई को लेकर संकल्प है. यमुना में जो बड़े 18 नाले गिर रहे हैं उन्हें साफ करना है. यमुना में केमिलकल वेस्ट है, उस पर काम करेंगे. यमुना फ्रंट रिवर बने इसके लिए लगातार काम चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मुहिम है कि उस पर लगातार काम किया जाएगा. सरकार के पास पैसा भी है और हम काम भी कर रहे हैं. जल्दी से आपको रोड माप दिखाई देगा. पिछले दिनों से अभी तक कई टन कूड़ा उठा लिया गया.

मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि टूरिज्म के लिए फेरी चलने का काम काम चल रहा है, जिसमें एक ही पिक अप और एक ही जगह ड्रॉप होगा. दिल्ली के लोगों से अपील है कि यमुना को साफ करने के लिए साथ दें. यमुना को साफ करने में कई डिपार्टमेंट का साथ रहा है और आगे भी रहेगा. दिल्ली में इसलिए डबल इंजन की सरकार की जरूरत थी. इस बार छठ पर्व बड़ी शानदार मनाया जाएगा.

Share:

  • दुल्हन ने विदाई के वक्त मारा ऐसा कमेंट, भड़क गया दूल्हा... टूट गई शादी

    Wed Mar 5 , 2025
    आगरा: यूपी के आगरा में धूमधाम से एक शादी हुई. लेकिन विदाई के वक्त दुल्हन ने दूल्हे को ऐसा कमेंट मारा कि वो बौखला गया. फिर दुल्हन और दूल्हा पक्ष में जमकर बवाल मच गया. बाद में दुल्हन ने दूल्हे संग जाने से साफ इनकार कर दिया. मामला पुलिस तक जा पहुंचा. यहां दोनों पक्षों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved