img-fluid

नोरा फतेही ने कार्तिक आर्यन पर कसा तंज, कहा- ऐसा कोई बचा है जो…

  • March 13, 2025

    मुंबई। 25वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA) के वीडियोज और क्लिप्स अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं. IIFA की शाम को शानदार बनाने के लिए बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की. इस साल इस बड़े इवेंट को कार्तिक आर्यन और करण जौहर (Kartik Aaryan and Karan Johar) ने होस्ट. हमेशा की तरह सितारों के बीच हंसी-मजाक और खूब मस्ती देखने को मिली. इसी बीच एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें नोरा फतेही ने कार्तिक आर्यन के रिलेशनशिप को लेकर तंज कसा है.

    वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि करण जौहर नोरा फतेही के पास जाते हैं और उन्हें लंदन के लिए फर्स्ट क्लास टिकट का ऑफर देते हैं. इस पर नोरा पूछती हैं, क्या मैं आपके साथ जा रही हूं? जवाब में करण कहते हैं कि वह कार्तिक के बारे में बात कर रहे हैं. इसी बीच कार्तिक बीच में टोकते हुए कहते हैं कि आपको हम दोनों में से किसी के साथ जाने की जरूरत नहीं है. हम आपको टिकट देंगे और आप जिसके साथ चाहें उसके साथ जा सकती हैं.


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)


    नोरा के जवाब ने किया हैरान
    करण जौहर आगो नोरा से कहते हैं, आप EaseMyTrip के साथ जा सकती हैं, आप हमें बताएं कि आपके हिसाब से कार्तिक के लिए परफेक्ट मैच कौन है. वो आप भी हो सकती हैं. इस पर नोरा फट से कहती हैं, ‘इस इंडस्ट्री में ऐसा कोई है, जिसे आपने अभी तक डेट नहीं किया?’ नोरा की बात सुनकर कार्तिक आर्यन काफी शरमा जाते हैं और तुरंत कहते हैं कि ये एक सवाल है वो सावल पूछ रही हैं.

    वहीं नोरा के इस जवाब को सुनकर ऑडियंस काफी खुश हो जाती है और जोरों से तालियां बजाने लगती है. काम की बात करें तो कार्तिक आर्यन के पास कई प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं. अनुराग बासु की अनटाइटल म्यूजिकल फिल्म में कार्तिक नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला भी नजर आएंगी. वहीं नोरा फिल्म बी हैप्पी मेम नजर आएंगी. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं.

    Share:

    बेंगलुरु के एक ऑटो ड्राइवर की वायरल हुई कहानी, पहले रह चुका है स्टेट-लेवल टेबल टेनिस कोच

    Thu Mar 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । बेंगलुरु (Bengaluru) की सड़कों पर ऑटो चलाने वाले एक शख्स की कहानी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है. यह कोई आम ऑटो ड्राइवर (auto driver) नहीं हैं, बल्कि एक समय पर स्टेट-लेवल टेबल टेनिस खिलाड़ियों (state-level table tennis players) को ट्रेनिंग देने वाले कोच रह चुके हैं, लेकिन हालातों ने ऐसी करवट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved