img-fluid

उत्तर भारत के कई शहर ठंड के साथ कोहरे की चपेट में, जानिए अन्‍य राज्‍यों के मौसम का हाल

December 07, 2020

नई दिल्‍ली । पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत पर पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहर ठंड के साथ-साथ कोहरे की मार को भी झेल रहे हैं। सोमवार की सुबह दिल्ली एनसीआर घने की चारद में लिपटा रहा जिसके कारण यातायात पर काफी हद तक असर पड़ा है। वहीं, बिहार, यूपी और के कई शहरों में भी सोमवार की सुबह घन कोहरा छाया रहा।

सोमवार की सुबह दिल्ली में घने कोहरे के कारण दृश्यता स्तर काफी कम है। कोहरे के कारण विमानों की आवाजाही और सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर भी देखने को मिला है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि दिसंबर में दिन गर्म रहने और सुबह और शाम ठंड पड़ने की भविष्यवाणी जताई थी।

इससे पहले राजधानी में रविवार का दिन बीते आठ साल में सबसे गर्म रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री तक कम रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी मौसम का यह रुख एक-दो दिन बरकरार रह सकता है।

नोएडा-गाजियाबाद में भी कोहरा
इस मौसम में पहली बार नोएडा और गाजियाबाद में भी कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है। गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को सुबह घना कोहरा देखने को मिला है। जिले के दादरी नगर इलाके में जबरदस्त कोहरा देखने को मिल रहा है और यहां जीरो विजिबिलिटी देखने को मिल रही थी।

बिहार में भी ठंड और कोहरे का प्रकोप
मैदानी इलाकों में भी ठंड ने अपना प्रकोप बढ़ा दिया है। उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है। बिहार के मुजफ्फरपुर, मोतिहारी जिलों में सोमवार सुबह में कोहरे की घनी चादर देखने को मिल रही है। राज्य के गांवों में सुबह-सुबह कोहरे की घनी चादर थी।

Share:

  • जम्मू-कश्मीर में DDC चुनाव के चौथे चरण में 34 सीटों पर वोटिंग जारी

    Mon Dec 7 , 2020
    नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर में सोमवार को जिला विकास परिषद चुनाव के चौथे चरण में 34 सीटों पर वोटिंग हो रही है। जम्मू की 17 और कश्मीर 17 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इस चौथे चरम में कुल 249 प्रत्याशी मैदान में हैं। आज के चरण में सात लाख से अधिक मतदाता वोट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved