बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर में DDC चुनाव के चौथे चरण में 34 सीटों पर वोटिंग जारी

नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर में सोमवार को जिला विकास परिषद चुनाव के चौथे चरण में 34 सीटों पर वोटिंग हो रही है। जम्मू की 17 और कश्मीर 17 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इस चौथे चरम में कुल 249 प्रत्याशी मैदान में हैं।

आज के चरण में सात लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। मतदान दोपहर 2 बजे तक होगा। 34 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में 50 खाली सरपंच सीटों और 216 रिक्त पंच सीटों पर पंचायत उपचुनाव के लिए वोटिंग एक साथ हो रही है।

डीडीसी चुनाव पहली बड़ी राजनीतिक कवायद है, जो पिछले साल राज्य के पुनर्गठन के बाद से जम्मू-कश्मीर में हुई है। 28 नवंबर, 1 दिसंबर और 4 दिसंबर को हुए चुनावों के पहले तीन चरणों में क्रमश: 51.76 फीसदी, 48.62 फीसदी और 50.53 फीसदी मतदान हुआ था। आठ चरणों के चुनाव में कुल 280 सीटों पर मतदान होने हैं।

इस बीच, कश्मीर संभाग में मतदान के लिए गए 17 निर्वाचन क्षेत्रों में आज कुल 138 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से 48 महिलाएं हैं। जम्मू संभाग में 111 उम्मीदवारों में 34 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं।

एक आधिकारिक प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि चौथे चरण में 123 सरपंच के रिक्त पद थे और इनमें से 45 निर्विरोध भरे जा चुके हैं। 50 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग होगी, जिसमें 47 महिलाओं सहित 137 उम्मीदवार मैदान में होंगे।

इसके अलावा, चौथे चरण के लिए 1,207 पंच रिक्तियां अधिसूचित की गईं और उनमें से 416 निर्विरोध भरी गई हैं। मतदान में 216 पंच निर्वाचन क्षेत्रों में 478 उम्मीदवारों के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें 129 महिलाएं शामिल हैं।

चौथे चरण में कुल 7,17,322 मतदाता वोट डालने के योग्य हैं – इनमें से 3,76,797 पुरुष और 3,40,525 महिलाएं हैं। जम्मू और कश्मीर डिवीजन में चौथे चरण के लिए जम्मू और कश्मीर में 1,910 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इन 1,910 मतदान केंद्रों में से 1,152 को अतिसंवेदनशील, 349 को संवेदनशील और 409 को सामान्य घोषित किया गया है। सभी कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मतदान किया जा रहा है।

Share:

Next Post

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' मे किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का निधन

Mon Dec 7 , 2020
मुंबई। कोरोना ने फिर एक चहेते सितारे को इस दुनिया से अलविदा लेने पर मजबूर कर दिया है। TV इंडस्ट्री को सोमवार की सुबह बड़ा झटका देते हुए एक्ट्रेस दिव्या भटनागर के निधन की खबर आई है। टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘गुलाबो’ का किरदार निभाने वाली दिव्या कोरोना वायरस का शिकार हो […]