img-fluid

इंदौर में दो नहीं, तीन अतिरिक्त महाधिवक्ता

December 26, 2025

उपमहाधिवक्ता भी तीन बनाए गए, रिटायर्ड डीएसपी भी सरकारी वकील बने
इंदौर। राज्य सरकार (state government) द्वारा हाईकोर्ट (High Court) की इंदौर बेंच (Indore Bench) में पैरवी के लिए कल घोषित की गई सूची में दो नहीं, बल्कि तीन अतिरिक्त महाधिवक्ता (advocate generals) बनाए गए हैं। इसी तरह उपमहाधिवक्ता भी तीन बने हैं। इस सूची में एक रिटायर्ड डीएसपी भी सरकारी वकील बनने में सफल हुए हैं।



मप्र के विधि एवं विधाई कार्य विभाग द्वारा जारी सूची में अतिरिक्त महाधिवक्ता के तौर पर इंदौर में राहुल सेठी और आशीष यादव के साथ ही पूर्व से इसी पद पर काम कर रही सोनल गुप्ता को नियुक्त किया गया है। गुप्ता की पदस्थापना जबलपुर से करके उन्हें इंदौर अटैच किया गया है। राहुल सेठी सीनियर एडवोकेट एके सेठी के पुत्र हैं, जबकि आशीष यादव मूल रूप हरदा के हैं, जो सीएम से जुड़े बताए जा रहे हैं। इसी तरह कुशल गोयल, सुदीप भार्गव एवं श्रेयराज सक्सेना को उपमहाधिवक्ता बनाया गया है। ये तीनों ही पुरानी सूची में भी थे। इनमें श्रेयराज की पोस्टिंग जबलपुर से होकर इंदौर अटैच किया गया है। सूची में सरकारी वकील के रूप में जयगोपाल चौकसे का नाम भी है, जो पुलिस विभाग से कार्यवाहक डीएसपी के रूप में रिटायर हुए हैं। वे इंदौर में कई थानों पर टीआई भी रहे हैं। ऐसे ही इंदौर के पूर्व कलेक्टर आईएएस मनीषसिंह के पुत्र कुशाग्रसिंह का नाम डिप्टी जीए की सूची में है। इस सूची में पुराने अधिकांश नाम बदल दिए गए हैं। यह सूची लंबे समय से टलती आ रही थी। पहले दो मर्तबा एक-एक माह और उसके बाद तीन माह के लिए पूर्व में की गई नियुक्तियों का समय बढ़ाया जाता रहा। बढ़ाई गई अवधि 31 दिसंबर को समाप्त हो रही थी, उसके पहले ही ये नई नियुक्ति हो गई है। उल्लेखनीय है कि अग्निबाण ने तीन दिन पहले ही यह खबर दे दी थी कि इस बार सूची आगे नहीं बढ़ेगी।

ये बने सरकारी वकील
जयगोपाल चौकसे, दृष्टि रावल, प्रद्युम्न कीबे, भास्कर अग्रवाल, प्रशांत जैन, अंशुल राजपुरोहित, हेमंतकुमार शर्मा, आदित्य गर्ग, मनीषकुमार सांखला, राजेंद्रसिंह सूर्यवंशी, रोमिल वर्मा, हरीशसिंह राठौर, तरुण पगारे, गौरव रावत, राहुल सोलंकी, उषा चौहान, राजवर्धन गावड़े, अमित भाटिया, आयुष्मान चौधरी, सुरेंद्रकुमार गुप्ता, दिनेशसिंह चौहान, भाग्यश्री गुप्ता, गजेंद्रसिंह डोडिया, अंबुज पटेल, सुनील कपूर, विराज गोधा, अभिमन्युसिंह एवं आदित्य वैभवसिंह। उपशासकीय अधिवक्ता सुरेंद्रपालसिंह अलावा, विजय नागपाल, कुशाग्रसिंह, प्रांजलि यजुर्वेदी, अनूप सोनकर एवं ऐश्वर्या सिंह।

Share:

  • सलमान खान: फिल्मों के साथ बिजनेस और निवेश, जानें उनकी पूरी आमदनी का राज़”

    Fri Dec 26 , 2025
    नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार (bollywood superstar) सलमान खान (Salman Khan)फिल्मों में एक्टिंग (acting)के अलावा भी कई और दूसरे कामों से जुड़े हुए है. जहां वो न सिर्फ लोगों की मदद करते हैं बल्कि अच्छी खासी कमाई भी करते हैं. ये कहना भी ठीक ही होगा कि वे एक्टिंग के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन(businessmen) भी हैं.बॉलीवुड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved