जयपुर। राजधानी जयपुर में वर्चस्व की लड़ाई के चलते एक शातिर बदमाश की दूसरे गैंग के बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात रविवार देर रात सोडाला थाना इलाके के गोविंदपुरी में घटित हुई, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने सचिन मीणा को उसके घर के पास ही गोली मार दी।
वारदात की सूचना मिलने पर सोडाला थाना पुलिस और डीसीपी साउथ मनोज चौधरी व एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे। वारदात के बाद पूरे शहर में नाकाबंदी भी करवाई गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस के अनुसार मृतक सचिन मीणा के खिलाफ कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। तीन दिन पहले ही मृतक अपने कुछ साथियों के साथ पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया था। मृतक पूर्व में गैंगस्टर मुन्ना तलवार की गैंग में रह चुका है। इसके चलते उसकी अन्य गैंग के बदमाशों से दुश्मनी रही है। पुलिस हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। (हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved