
सडक़ का एक छोर कृष्णपुरा से नंदलालपुरा चौराहे तक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन चुका है
इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के तहत पहले चरण में कृष्णपुरा छत्री से लेकर नंदलालपुरा (Nandlalpura) चौराहे तक सडक़ (road) निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। दूसरे चरण में नंदलालपुरा चौराहे से कबूतरखाना होते हुए गौतमपुरा ( Gautampura) तक सडक़ 80 फीट (80 feet) चौड़ी बनाए जाने की तैयारी है। निगम (Nigam) द्वारा शहर की कई प्रमुख मार्गों की सडक़ों को चौड़ा किए जाने का काम पिछले दिनों शुरू किया गया है। इसी के चलते चार से पांच प्रमुख सडक़ों पर काम भी शुरू करा दिए गए हैं। इनमें बड़ा गणपति से कृष्णपुरा, मरीमाता चौराहे से इमली बाजार और इमली बाजार से राजबाड़ा तक सडक़ निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। वहीं दूसरी ओर नगर निगम द्वारा शांतिपथ क्षेत्र से बड़ा गणपति तक के हिस्से में सडक़ सौ फीट चौड़ी बनाने का काम शुरू होना है। इसके लिए रहवासियों ने शुरुआती दौर से विरोध शुरू किया था।
अब निगम कृष्णपुरा वाली सडक़ का दूसरा चरण शुरू करने वाला है। पहले चरण में इसका हिस्सा कृष्णपुरा से नंदलालपुरा चौराहे तक बनाया जा चुका है। अब दूसरे दौर में नंदलालपुरा चौराहे से कबूतरखाना होते हुए गौतमपुरा तक 80 फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाना है। अधिकारियों के मुताबिक पूर्व में किए गए प्रारंभिक निरीक्षण के दौरान करीब 200 से ज्यादा मकान-दुकानों के हिस्से इसमें बाधक नजर आए थे। निगम की टीमें सूची बनाकर आने वाले कुछ दिनोंं में पूरी तरह सर्वे का काम करने वाली हैं। फिलहाल निगम अन्य मार्गों की सडक़ों के काम पूरे होने के इंतजार में है। उसके बाद इस सडक़ का काम शुरू कराया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved