
80 साल के बुजुर्ग से परिवार के साथ आसपास के लोग हुए संक्रमित… 12 नए क्षेत्रों में भी 15 मरीज
इन्दौर। गांधी नगर थाना क्षेत्र में आने वाला गांव सिंहासा धार रोड पर अब कोरोना विस्फोट हुआ और अब एक साथ 14 पॉजिटिव मिले हैं। पूरे क्षेत्र को सील कर कंटेनमेंट एरिया भी घोषित किया जा रहा है। 80 साल के एक बुजुर्ग से परिवार और आसपास के लोग संक्रमित होना पाए गए हैं। वहीं 12 नए क्षेत्रों में भी 15 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि कुल 126 नए मरीज और सामने आए।
इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7857 हो गई है और उपचाररत मरीज 1851 हैं, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 322 बताया गया है। बीते 24 घंटे में कुल 69 क्षेत्रों में 126 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जनिमें 12 नए क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां 15 पॉजिटिव सामने आए। इनमें किबे कालोनी राऊ, ओंकारकुंज, इंद्रलोक, बापजी नगर, गुलमर्ग वेली, कोलूवार्डा राऊ, हरियाखेड़ी महू, बर्फानी धाम, आंचल नगर, संतोष कुटी एमजी रोड, दादावाड़ी रामबाग और सेंट्रल कोतवाली नए क्षेत्र शामिल हैं, लेकिन सबसे अधिक 14 पॉजिटिव सिंहासा में पाए गए हैं। एसडीएम राजेश राठौर ने बताया कि पूर्व में दो पॉजिटिव मरीज यहां से मिले थे, जिनका अरबिंदो में उपचार चल रहा है। इनमें एक 80 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग से पता चला कि इन बुजुर्ग के सम्पर्क में आए परिवार और आसपास के लोग भी संक्रमित होकर पॉजिटिव हो गए हैं। इनमें एक ही चौहान परिवार के कुछ सदस्यों के अलावा आसपास रहने वाले लोग भी संक्रमित हुए हैं। क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया भी घोषित किया जाएगा। वहीं जिन अन्य पुराने इलाकों में और कोरोना मरीज मिले हैं उनमें सिंहासा के बाद सबसे अधिक 5-5 मरीज सुदामा नगर और बख्तावरराम नगर में पाए गए हैं, तो 4-4 मरीज वीणा नगर, उषा नगर एक्सटेंशन के अलावा नंदानगर, कबूतरखाना, तिलक नगर, लिम्बोदी ग्राम, नेहरू नगर, सांईनाथ कालोनी, क्लर्क कॉलोनी, उषा नगर, कुम्हारखाड़ी व अन्य क्षेत्र शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved