img-fluid

महाकाल मंदिर में अब QR कोड से होगा प्रसाद-दान का भुगतान, श्रद्धालु मोबाइल से कर सकेंगे भुगतान

October 06, 2025

उज्जैन: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर (Ujjain Mahakaleshwar Temple) में अब भक्तों के लिए डिजिटल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि अब मंदिर में QR कोड के माध्यम से लड्डू प्रसाद खरीदने और दान देने की सुविधा शुरू की जा रही है. इस व्यवस्था के तहत मंदिर परिसर में जगह-जगह QR कोड लगाए जाएंगे, जिनसे श्रद्धालु सीधे अपने मोबाइल से भुगतान कर सकेंगे.

इसके अलावा, शीघ्र दर्शन व्यवस्था को भी पूरी तरह ऑनलाइन किया गया है. अब श्रद्धालुओं को मंदिर समिति की ओर से मोबाइल पर एक लिंक भेजी जाएगी, जिसके माध्यम से वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, भुगतान और पास डाउनलोड कर सकेंगे. प्रथम कौशिक ने बताया कि यह सुविधा दर्शन व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और सहज बनाएगी. साथ ही, पेमेंट गेटवे पूरी तरह सुरक्षित है और सभी सुरक्षा मापदंडों का पालन किया गया है.


श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर में ऑफलाइन विंडो पास की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी, वहीं अब मंदिर में लगे दान काउंटरों पर क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन दान करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. बता दें कि मंदिर का शुद्ध घी और ड्राईफ्रूट्स से बना बेसन का लड्डू प्रसाद देशभर में प्रसिद्ध है, जिसकी कीमत 400 रुपए प्रति किलो है. त्योहारों के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त काउंटर भी लगाए जाते हैं ताकि सभी को प्रसाद आसानी से मिल सके.

ऐसे बुक करें ई- दर्शन पास
1. सबसे पहले मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट shrimahakaleshwar.com पर जाएं.
2. बुकिंग सेक्शन में जाकर दर्शन के विकल्पों में से चुनें
3. अपनी पसंद की तारीख और उपलब्ध समय स्लॉट चुन सकते हैं.
4. इसके बाद, भक्तों को अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी.
5. अपना मोबाइल नंबर और ईमेल पता दर्ज करें.
6. सभी जानकारी की जांच के बाद भुगतान करें और बुकिंग की पुष्टि करें.
7. बुकिंग के बाद आपको एक क्यूआर कोड या ई-टिकट प्राप्त होगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.

Share:

  • MP: दवा कंपनी का सच तलाशने तमिलनाडु जाएगा विशेष जांच दल, लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

    Mon Oct 6 , 2025
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ़’ (Cough syrup ‘Coldrif’) पीने से 16 बच्चों की मौत के मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 12 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। मामले में डॉ. प्रवीन सोनी को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved