img-fluid

अब विदेशी Corona Vaccine को भारत में मिलेगी जल्द मंजूरी, केन्द्र ने दी अनुमति

April 13, 2021

नई दिल्ली । रूस की स्पूतनिक- वी वैक्सीन (Sputnik-V vaccine) को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद अब कोरोना (Corona) की दूसरी वैक्सीन (Vaccine) को भी अनुमति देने की कवायद तेज हो गई है। वैक्सीन मंजूरी के लिए गठित नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप (NGVAC) की बैठक में लिए गए इस फैसले को केन्द्र सरकार (Central government) ने मंजूरी दे दी है।


इस 23वीं बैठक की अध्यक्षता नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने की। कमेटी में निर्णय लिया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपात इस्तेमाल की सूची में मौजूद वैक्सीन को भारत में सशर्त आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी जा सकती है। इनमें अमेरिका, यूके,जापान में इस्तेमाल की जा रही वैक्सीन भी शामिल है। इससे देश में चल रहे टीकाकरण को और तेज किया जा सकेगा।

कमेटी ने सुझाव दिया कि विदेशों में इस्तेमाल हो रही कुछ वैक्सीन को 100 लोगों में एक हफ्ते के ट्रायल के बाद आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी जा सकती है। बता दें कि मौजूदा समय में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन लोगों को दी जा रही है।

Share:

  • अब सिर्फ कंटेनमेंट जोन में ही लगेगा को रोना कर्फ्यू

    Tue Apr 13 , 2021
    जनप्रतिनिधि,सामाजिक संगठनों व वरिष्ठ नागरिकों से राय मशविरा के बाद ही कलेक्टर जारी करेंगे आदेश भोपाल। प्रदेशभर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से चिंतित प्रदेश सरकार द्वारा उसे रोकने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं। इसी के तहत आज प्रदेश के गृह मंत्रालय वल्लभ भवन से प्रदेश भर के सभी जिला कलेक्टरों एवं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved