बड़ी खबर

अब उज्जैन में मुस्लिम कबाड़ी को पकड़ लगवाए “जयश्री राम” के नारे


उज्जैन । इंदौर में चूड़ी वाले की पिटाई और मथुरा में डोसे वाले की दुकान से बैनर उतरवाने के बाद नया वीडियो मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) से सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने एक मुस्लिम कबाड़ी (Muslim junk) व्यापारी को पकड़ (Caught) उसके साथ दुर्व्यवहार (Misbehavior) करते हुए उससे “जयश्री राम” के नारे (Slogans of “Jayshree Ram”) लगवाए । घटना उज्जैन जिले के महिदपुर के सेकली गांव की है।


वीडियो के अनुसार मुस्लिम कबाड़ी वाले शख्स को कुछ युवाओं ने पकड़ लिया। युवकों ने मुस्लिम शख्स से पूछा कि तुम हमारे गांव से पैसे कमाकर कैसे ले जा सकते हो। इसके बाद वह युवा शख्स पर जय श्री राम का नारा लगाने का दबाव बनाने लगे। कई प्रयासों के बाद जब कबाड़ी वाले ने जय श्रीराम बोला तो उसको जाने दिया। वीडिय़ो के वायरल होने के बाद उज्जैन के एसएसपी ने बताया कि घटना उज्जैन के सेकली गांव की है। कबाड़ी व्यापारी की पहचान अब्दुल के तौर पर की गई है, जोकि महिदपुर का ही रहने वाला है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धारा 153 ए, 505, 323, 294, 34 के तहत केस दर्ज किया है। इस घटना पर राजनीतिक घमासान भी शुरू हो गया है।
कांग्रेस नेता औऱ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह ने इस मामले को लेकर शिवराज सिंह की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो हद्द होती जा रही है। उन्होंने सीएम के साथ साथ डीजीपी साहब से सवाल पूछा कि क्या यह अपराधिक कृत्य नहीं है? क्या उज्जैन पुलिस इन दिग्भ्रमित युवकों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करेगी?
सरकार का पक्ष: लगातार एक के बाद एक घटनाओं के सामने आने पर बीजेपी ने इसके लिए कांग्रेस पर शक जताया है। शिवराज सरकार में मंत्री वैशव कैलाश सारा ने कहा हमारी सरकार हर घटना का संज्ञान लेकर कार्रवाई कर रही है। जो वीडियो आए उन पर कार्रवाई की गई। मुझे इन वीडियो को लेकर संदेह है कि कहीं कांग्रेस इन सबके माध्यम से वर्ग संघर्ष तो नहीं कराना चाहती है। उन्होंने कहा कि जांच का यह भी विषय है कि कहीं यह घटनाएं पूर्वनियोजित तो नहीं हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलमाथ ने इस घटना को लेकर राज्य की शिवराज सरकार पर उठाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास के बाद अब उज्जैन के महिदपुर की घटना? ये कौन लोग है, जो निरंतर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है, हमारी गंगा-जमुनी की ,भाईचारे की संस्कृति को कुछ लोग बिगाड़ने का काम कर रहे है ? उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि किसी ख़ास एजेंडे के तहत यह सब किया जा रहा है? सरकार मूकदर्शक बन कर सब देख रही है? पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल, क़ानून का मखौल उड़ाया जा रहा है ?
कमलनाथ ने कहा कि मै सरकार से मांग करता हूं कि ऐसे तत्वों पर सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे, किसी भी मजहब का व्यक्ति हो, यदि वो क़ानून का उल्लंघन करे। हमारे शांति के टापू प्रदेश की फ़िज़ा ख़राब करने का काम करे तो उस पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर रोक के लिये सरकार सभी आवश्यक कदम उठाए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने रीवा की एक घटना का वीडियो भी साझा किया है, यह वीडियो रीवा का बताया जा रहा है, यहां एक शख्स की बुरी तरह से पिटाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इंदौर, सतना, देवास, नीमच, उज्जैन के बाद अब रीवा में घटित बर्बरता व अमानवीयता की घटना। एक युवक की चोरी की शंका पर कितनी बर्बरता से पिटाई की जा रही है। उन्होंने पूछा कि आखिर हमारा देश कहां जा रहा है। इससे पहले इंदौर में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया था। जब एक चूड़ी वाले की पिटाई की जा रही थी। बात में जांच में सामने आया था कि शख्स नाम बदलकर हिंदू इलाकों में काम करता था।

Share:

Next Post

इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर बैन एक महीने और बढ़ा, DGCA ने जारी किया नोटिफिकेशन

Sun Aug 29 , 2021
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने कहा है कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगा बैन 30 सितंबर तक तक जारी रहेगा. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) ने भारत से आने-जाने वाली इंटरनेशनल शिड्यूल्ड कमर्शियल पैसेंजर विमानों की फ्लाइट्स पर लगे बैन को एक महीने के लिए और बढ़ा दिया है. […]