• img-fluid

    अब केआरके ने कंगना से लिया पंगा, कहा- इमरजेंसी कंगना की 12वीं फ्लॉप फिल्म होगी

  • June 27, 2021

    मुंबई: खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले और एक्टर केआरके हमेशा विवादों में रहना पसंद करते हैं. वह हर किसी से पंगा लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. हाल ही में सलमान खान की फिल्म राधे का निगेटिव रिव्यू किया था और कुछ व्यक्तिगत आरोप भी लगाए थे. इसके बाद इस मामले में मीका सिंह से बयानबाजी जारी रही.

    वह किसी से भी पंगा मोल लेने के लिए तैयार रहते हैं. इसके बाद उन्होंने अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को लेकर टिप्पणी की. केआरके ने अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की तस्वीर को पोस्ट करते हुए कहा है कि बहुत गुर्दा है तेरे में. टाइगर है तू. अब केआरके कंगना रणावत को लेकर आग बबूला हो गया है. उसे फ्लॉप हीरोइन बताते हुए केआरके ने कहा है कि इमरजेंसी पर बनने वाली कंगाना की आगामी फिल्म उसकी 12वीं सुपर फ्लॉप फिल्म होगी.

    पिछली सुपर फ्लॉप फिल्मों की तरह ही
    दरअसल कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म Emergency इमरजेंसी की शूटिंग कर रही हैं. यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित है. केआरके ने आज ट्वीट कर कहा है कि इमरजेंसी भी मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार की तरह फ्लॉप होगी. उन्होंने लिखा डाइरेक्टर मधुर भंडारकर इंदिरा गांधी और इमरजेंसी पर फिल्म इंदु सरकार बनाई. और इसे कुत्ता भी देखने नहीं गया. अब दीदी कंगना रनौत इसी सब्जेक्ट पर फिल्म बना रही हैं. इसका मतलब है कि वह अपनी 12वीं फ्लॉप फिल्में बनानी चाह रही हैं. केआरके ने ट्वीट किया कंगना की पिछली 11 फिल्में सुपरफ्लॉप रही हैं.

    फिल्म को डाइरेक्ट भी खुद ही किया है
    क्वीन के बाद कंगना 10 फिल्मों में काम कर चुकी है. क्वीन बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और इसने सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. 2015 में आई तनु वेड्स मनु कंगना की अब तक की सबसे हिट मूवी है जिसने 243 करोड़ की कमाई की थी. कंगना ने Koo app पर लिखा है कि डाइरेक्टर की टोपी पहनने के लिए उतावली हूं. मैंने निर्णय लिया है कि इमरजेंसी को मेरे से बढ़िया कोई डाइरेक्टर डाइरेक्ट नहीं कर सकता.

    इसलिए इस फिल्म में मैं ही डाइरेक्टर बनूंगी. कंगना ने लिखा है, एक साल तक मैंने इमरजेंसी पर विचार किया और पाया कि मेरे से बेहतर इस फिल्म को कोई डाइरेक्ट नहीं कर सकता. हालांकि इसके लिए मुझे कई प्रोजेक्ट को छोड़ा ड़ेगा. इसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. पिंकविला से बात करती हुए कंगना ने बताया कि डाइरेक्टर के रूप में यह मेरी दूसरी फिल्म होगी. और आगे भी मैं फिल्म को डाइरेक्ट करना चाहूंगी.

    Share:

    मैंने वैक्सीन ले ली, आप भी लीजिए...मां का जिक्र कर मोदी ने किया अफवाहों पर वार

    Sun Jun 27 , 2021
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में कोरोना से जुड़ी अफवाहों पर प्रहार किया और लोगों से अपनी मां का उदाहरण देकर वैक्सीन लगवाने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को आगाह किया कि वे यह समझने की भूल ना करें कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी खत्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved