
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने बीती रात मुंबई के जुहू में स्थित बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के प्रतीक्षा बंगले(Pratiksha Bungalows) के बाहर एक बैनर लगाया(put up a banner) है. बैनर में लिखा है Big b show Big heart ‘प्रतीक्षा’ संत ज्ञानेश्वर रास्ते के चौड़ीकरन करने के लिए बीएमसी और लोगों की मदद करिए.
दरअसल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर की एक दीवार को तोड़ने की तैयारी मुंबई में हो रही है. मुंबई महानगरपालिका अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले ‘प्रतीक्षा’ की एक तरफ की दीवार तोड़ने की तैयारी कर रही है. साल 2017 में ही अमिताभ बच्चन को बीएमसी ने नोटिस भेज दिया था, लेकिन बिग बी ने अब तक इस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved